
महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म माटी पुत्र 12 जनवरी से इन टॉकीजों पर लगेगी।
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू।
रायपुर //राजनांदगांव //जांजगीर चांपा।
दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है वह घड़ी अब खत्म होने वाली है दर्शकों दिल थाम के रखो माटी पुत्र फिल्म 12 जनवरी से टॉकीज में लगने वाली है वह टॉकीजों की लिस्ट आ गई है और साथ ही साथ इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर है अमन पिक्चर्स मूवर्स अलख राय।
इस फिल्म के मुख्य निर्मात्री हैं श्रीमती तनु साहू मुख्य अभिनेता है शिव साहू मुख्य हीरोइन है मुस्कान साहू।
हमारे संवाददाता एवं फिल्म के प्रमोटर का कहना यह है कि माटी पुत्र फिल्म एक किसान के बंजर भूमि पर कैसे खेती किसानी किया जाएगा
जिसकी पूरी कहानी माटी पुत्र में दिखाई गई है यह कहानी माटी से संबंधित है इसलिए माटी पुत्र फिल्म का नाम दिया गया है।
अब देखना यह होगा कि माटी पुत्र फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ किन-किन टॉकीज में सबसे अधिक लगती है वैसे जब-जब छत्तीसगढ़ राज्य में अच्छी-अच्छी पिक्चरें लगती है तो दर्शकों को काफी अच्छी लगती है सबसे बड़ी मजेदार बात यह है कि छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्मों को छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर भी मांग की जाती है और उन राज्यों में छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्मों को प्रदर्शित भी किया जाता है जो हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव की बात होती है कि जो बाहर की राज्य हमारी फिल्मों को दिखाते हैं।