Uncategorized

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री से नए साल की शुरुआत में सुपरहिट फिल्म लेकर आ रहे हैं।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू।

रायपुर ///जांजगीर चांपा

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री साल की शुरुआत में धमाकेदार सुपरहिट फिल्म लेकर आ रहे हैं जो दर्शकों को मोहित कर लेगा जिससे कि छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को अच्छा परिणाम मिलेगा कहा जाता है कि साल की शुरुआत में जो अच्छी कार्य होती है वह साल के अंत में भी अच्छी होती है बुरी नहीं होती इसी परिदृश्य में सुपर फिल्म आ रही है जो कि छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में एक साथ प्रदर्शित होने वाली है उन फिल्मों के नाम इस प्रकार से हैं।

माटी पुत्र।

माटी पुत्र फिल्म 12 जनवरी से छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में प्रदर्शित होगी और इस फिल्म के निर्मात्री है श्रीमती तनु साहू इस फिल्म में सुपर जोड़ी है शिव साहू एवं मुस्कान साहू इस फिल्म में कॉमेडी हास्य रोमांस सामाजिक पारिवारिक फिल्म है और इस फिल्म के गाने भी सु मधुर गीतों से सजी हुई इस फिल्म का निर्माण हुआ है जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा इस फिल्म के निर्मात्री का कहना यह है कि मुझे काफी दिनों से फिल्म निर्माण के संबंध में योजना बना रही थी वह योजना आज साकार हुआ है और आज मैं छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित फिल्म माटी पुत्र का निर्माण किया है और यह फिल्म 12 जनवरी से छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घरों में एक साथ प्रदर्शित होगा दर्शकों का प्यार चाहिए इस फिल्म के प्रति।

तही बंनबे मोर दुल्हनिया।

इस फिल्म की भी निर्मात्री श्रीमती नीरा वर्मा है इनका कहना यह है कि इस फिल्म का निर्माण योजना काफी दिनों से चली आ रही थी जो आज साकार हुआ और यह फिल्म 19 जनवरी से छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घरों में एक साथ प्रदर्शित होगी और इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं अनुकृति चौहान एवं दिलेश साहू इनकी जोड़ी काफी अच्छी लगती है जिसके चलते इस फिल्म के लिए मुख्य कलाकार के रूप में लिया गया है इस फिल्म की कहानी हंसी मजाक रोमांटिक पारिवारिक सामाजिक फिल्म है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आएगा इस फिल्म में सुपर डुपर हिट गाने भी हैं जो आजकल यूट्यूब चैनल पर धूम मचा रही है वैसे देखा जाए तो फिल्म देखने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है कि यह फिल्म कब आएगी और इस फिल्म की भी गिनती उल्टी गिनती चालू हो गई है।

इस फिल्म के कलाकार बड़े अच्छे ढंग से अपने कला का प्रदर्शन किया है जो कि दर्शकों को मोहित कर लेगा।

दूल्हा राजा।

महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म दूल्हा राजा भी 26 जनवरी से छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमाघर में एक साथ प्रदर्शित होने को तैयार है इस फिल्म के निर्माता है निर्देशक हैं एवं हीरो हैं राज वर्मा इनका कहना है यह है कि इस फिल्म के लिए मुख्य हीरोइन काजल सोनबेर है जो की इस फिल्म में लीड रोल निभा रही है और इस फिल्म की गाने भी शुभ मधुर संगीत से सजी हुई है एक से बढ़कर एक गाने हैं जो दर्शकों को दिल जीत लेगी और इस फिल्म को देखने के लिए बार-बार दर्शकों को सिनेमाघर जाना पड़ेगा।

वैसे देखा जाए तो छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री जब से बना है तब से दिन प्रतिदिन छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण होते जा रहा है जो दर्शकों के लिए मनोरंजन का एक साधन बन चुका है जब देखने को जाते हैं तो ऐसा लगता है कि कितना टाइम हमारा 3 घंटा व्यतीत हो गया 12 से 3 की पिक्चर जब देखने के लिए दर्शक जाते हैं तो ऐसा लगता है कि दिन गुजर जाती है रात आ जाती है ऐसा लगता है छत्तीसगढ़ी फिल्म को देखने के पश्चात जिस्म की छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति पहनावा रीति रिवाज से सच्ची इस फिल्म को दर्शक हमेशा की तरह बार-बार देखने को जाते हैं।

हमारे संवाददाता का कहना यह है कि जब-जब छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण होता है तो इंडस्ट्री में बवाल हो जाता है कि कब कौन सी फिल्म कितनी सुपर डुपर हिट हो चुका है और कितने छत्तीसगढ़ी फिल्मों को अवार्ड भी मिल चुका है चाहे वह लघु फिल्म हो चाहे बड़े पर्दे वाली फिल्म हो सुपर डुपर हिट होकर ही बॉक्स ऑफिस की ओर रिटर्न हो जाती है रिटर्न होने के पश्चात भी कई ऐसी फिल्में होती है जो की दर्शकों की पुणे डिमांड रहने पर उन फिल्मों को फिर से छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में प्रदर्शन किया जाता है।

वैसे यह भी देखा जा रहा है कि पुरुष प्रधान देश में राज्यों में नारी शक्ति को बढ़ावा मिल रहा है जिसके चलते महिला निर्माता निर्देशक भी छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माण में अपना बहुमूल्य समय को व्यतीत कर रहे हैं और साथ ही साथ दर्शकों का मनोरंजन भी कर रहे हैं जिस तरह से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान चल रहा है इस तरह से छत्तीसगढ़ राज्य में महिला निर्माता निर्देशकों की कमी नहीं है एक से बढ़कर एक महिला निर्मात्रियां होती जा रही है अभी हाल ही में हमारी नई निर्मात्री भारती वर्मा की डार्लिंग प्यार झुकता नहीं पार्ट 2 निर्माण की ओर है जो कि दर्शकों के बीच में प्रदर्शन के लिए तैयार हो रही है।

हमारे संवाददाता छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म प्रमोटर भी हैं जो की फिल्मों के प्रति अच्छे-अच्छे लेख लिखकर अपना कार्य कर रहे हैं और अखबार पढ़ने वालों का भी दिल जीत रहे हैं हमारे संवाददाता।

अब देखना यह है कि उपरोक्त तीनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धूम मचा रही है और अवार्ड के लिए तैयार कर रही है छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से इस चीज को दर्शक ही बता पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!