![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/01/360_F_306641365_QO56fOwm1gn9SWVf1wramtgdf2g1RFrh.webp)
हाथियों के लिए सही शब्दों के उपयोग की चेतावनी
शिखर एक्सप्रेस न्यूज
रायगढ़– मंत्रालय ने जारी किया आदेश, मीडिया में हाथियों के लिए गलत शब्दों के इस्तेमाल पर आपत्ति
रायगढ़, 12 जनवरी। मानव-हाथी द्वंद्व की घटनाओं में हाथी के लिए मीडिया में जिन शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है, उस पर मंत्रालय ने आपत्ति जताई है। एक वन्य जीव प्रेमी की शिकायत पर अब आदेश दिया है कि हाथी के लिए ऐसे आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल न किए जाएं। जिन क्षेत्रों में हाथियों का रहवास था, अब वे या तो प्लांट लगाने के लिए दिए गए हैं या कोयला खदान को। इससे हाथियों के गुजरने का पूरा रूट डिस्टर्ब हो गया है। जाहिर सी बात है हाथियों का झुंड अब बसाहट की ओर पहुंच जाता है।
जब भी कोई हाथी बस्ती में नुकसान पहुंचाता है तो उसे उत्पाती, हिंसक, बिगड़ैल, गुस्सैल, पागल आदि शब्दों का उपयोग मीडिया में किया जाता है। रायपुर के वन्य जीव प्रेमी नितिन सिंघवी ने इस पर आपत्ति जताई और शिकायत कर दी। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने आदेश जारी किया है जिसमें हाथियों के प्रति सहानुभूति से विचार करते हुए लिखा जाए। हाथी के लिए गलत शब्दों के चयन से समाज में गलत संदेश जाता है। पीसीसीएफ को मंत्रालय ने आदेश भेजकर इस संबंध में जरूरी कार्यवाही करने को कहा है।