रायपुर

कुलपति प्रो सच्चिदानंद शुक्ल को उनके जन्मदिन पर विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने बुके देकर बधाई दी,

बिलासपुर से भवानी राय

रायपुर,कुलपति प्रो सच्चिदानंद शुक्ल को उनके जन्मदिन पर विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने बुके देकर बधाई दी,

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला को उनके निवास स्थान में जाकर जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ, दीर्घायु एवं सुखमय जीवन की कामना की।
संघ के पूर्व अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर एवं सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने कुलपति से आग्रह एवम निवेदन किया कि वि वि से सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को पूर्व परंपरा की भांति अर्जित अवकाश नगदीकरण की राशि और सामान्य भविष्य निधि की राशि जो वि वि स्तर द्वारा दिया जाता है सेवानिवृत तिथि को ही चेक द्वारा भुगतान किया जाय ।
उक्त पूर्व की परंपरा को पुनः प्रारंभ करवाने काआग्रह किया।

दोनों पदाधिकारियों ने कुलपति कोजानकारी दिया कि संघ की पहल पर पूर्व में विश्वविद्यालय में जो कर्मचारी अपने जीवन के अहम 35 से 40 वर्ष की सेवा वि वि को समर्पित कर सेवानिवृत्ति होते थे, उन्हें सेवानिवृत्ति की तिथि को ही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक विदाई समारोह आयोजित कर अवकाश नगदीकरण का भुगतान, सामान्य भविष्य निधि का चेक प्रदान किया जाता था और उन्हें विश्वविद्यालय के वहां से ससम्मान उनके निवास स्थान तक पहुंचाया जाता था , जो विगत कुछ वर्षों से उक्त सम्मान समारोह को बंद कर दिया गया है।

वर्तमान में केवल वर्ष में एक बार 01 मई को वि वि स्थापना दिवस के दिन एक साथ सभी सेवानिवृत हुए सभी कर्मचारियों को शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित करता है ।
वर्तमान में अवकाश नगदीकरण और भविष्य निधि की राशि काफी विलंब से सेवानिवृत कर्मचारियों के द्वारा आफिस के कई चक्कर काटने के बाद राशि प्रदान किया जाता है , जो कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं होता है , कर्मचारियों को उसी दिन अवकाश नगदीकरण, भविष्य निधि और यदि संभव हो तो भारतीय जीवन बीमा के समूह बीमा की राशि का भी भुगतान वि वि द्वारा पहल करवाने का प्रयास किए जाय तथा सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों का पेंशन प्रकरण अतिशीघ्र निराकरण करवाने का आग्रह किया।

गौरतलब है कि शिक्षकों, कर्मचारियों के सेवानिवृत होने पर पेंशन निराकरण होने में विलंब होने पर विश्वविद्यालय द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 90% का भुगतान किया जाता है ,अतिशीघ्र पेंशन प्रकरण निराकरण होने पर 90% के भुगतान करने से विश्वविद्यालय को अतिरिक्त भार नहीं उठाना पड़ेगा । पदाधिकारियों की बातों को सुनकर कुलपति ने इस पर अति शीघ्र सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया , जिसके लिए कर्मचारियों ने कुलपति को धन्यवाद देते हुए उनकाआभार व्यक्त किया । कुलपति को बधाई देने वालों में श्रवण सिंह ठाकुर ,प्रदीप मिश्र, डॉक्टर बी एल सोनेकर ,
गणेशराम बनर्जी ,बंशीधर झा, गणेशराम यादव ,राहुल दुबे ,अविरल, महेंद्र चंद्रा आदि जन शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!