भाटापारा

भाटापारा माता देवालय मंदिर परिसर मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने की साफ सफाई ….

भाटापारा से मो शमीम खान

शिवरतन शर्मा;- धार्मिक धर्मस्थलों की स्वतंत्रता सुनिश्चित करे, यही हमारा सबसे बड़ा देव दर्शन है


शिखर एक्सप्रेस न्यूज़ /भाटापारा-प्रधानमंत्री के आह्वान पर प्रदेश भर के मंदिरों में चल रही साफ-सफाई,,इसी कड़ी में राम जी के ननिहाल छत्तीसगढ़ में अयोध्या में श्री रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भारी उत्साह है। इसमें जनमानस के अलावा जननेता भी श्रीराम की भक्ति में लीन है। 
इसी के तहत भाटापारा नगर के माता देवालय मंदिर में उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने की साफ-सफाई।


शिवरतन शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर पूरे देश में एक बार फिर से दीपावली मनाई जाएगी ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर राजधानी के भी मंदिरों और तीर्थ स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा के अगुवाई में नगर के मातादेवालय मंदिर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर दर्शन के पश्चात मंदिर परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया गया।


इस मौके पर शिवरतन शर्मा ने कहा कि, लगभग 500 सालों बाद प्रभु श्री रामलला अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर पूरे देश में एक बार फिर से दीवाली मनाई जाएगी। जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के सभी तीर्थ स्थलों और मंदिरों में 14 से 22 जनवरी तक साफ-सफाई के लिए।
मंदिर तीर्थ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में मंदिर में साफ सफाई की गई।
उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने सभी प्रदेशवासियों से अनुरोध किया कि आप भी अपने गांव शहर के मंदिर और तीर्थ स्थलों की स्वच्छता श्रमदान में अपना योगदान दें और प्रभु श्री राम का हृदय से स्वागत करें।
शर्मा ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पहले प्रधानमंत्री के राष्ट्र सहयोग से मंदिर या किसी भी संप्रदाय के धार्मिक स्थल पर आव्हान करना उसकी स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है।
उक्त अवसर पर राकेश तिवारी, सुनील यदु, आशीष जायसवाल, मोहन बांधे, राजा कामनानी, गोवर्धन डहरिया, धनेश माधवानी, नीरा साहू, नारायण साहू, मोहम्मद हारून, प्रकाश ठाकुर, मुकेश साहू, रवि पाण्डेय, जितेंद्र क्षत्री, संजय ठाकुर, अंजनी जायसवाल, तनूजा धृतलहरे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!