
Uncategorized
निजात अभियान के लिए चौपाल
मस्तुरी से भवानी राय
मस्तुरी–बिलासपुर पुलिस की मव्हत्वपूर्ण अभियान “निजात अभियान” के तहत आज मस्तुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लावर में में चौपाल के माध्यम से लोगो को नशा से होने वाली दुष्प्रभावों को बताया। बिलासपुर sp ने अपराध की वजह नशा को बताया है।
पिछले एक साल से बिलासपुर पुलिस निजात अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत 3 हजार से भी ज्यादा चौपाल के माध्यम से लोगो को जागरूक किया है। वही निजात अभियान के तहत अब तक कुल 4 हजार 2 सौ लोगो पर कार्यवाही किया गया है। पिछले वर्षों की तुलना में 4 गुना कार्यवाही हुआ है और आपराधिक मामलों पर तकरीबन 20% की कमी आई है।
Shikhar express news Youtube