बिलासपुर

सड़क सुरक्षा माह” की बड़ी उपलब्धि, लगभग 2000 लोगों ने बनवाया लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

बिलासपुर से भवानी राय
बिलासपुर–पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा आयोजित “सड़क सुरक्षा माह 2024” जो की 15 जनवरी से प्रारंभ होकर 14 फरवरी तक निरंतर जारी रहेगी कार्यक्रम के अंतर्गत शहर वासियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग के सहयोग से “लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैंप” थाना परिसर में लगाया गया है इस क्रम में सबसे बड़ी उपलब्धि गशहरी लोगों के साथ-साथ ग्रामीण लोगों को भी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा प्रदान करना है

इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी संजय साहू ने बताया कि शासकीय दर न्यूनतम दर 455/-रुपए पर तत्काल मौके पर उन्हें ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया जा रहा है, आज दसवें दिन तक लगभग 2000 लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किया है जो एक बड़ी उपलब्धि है, हमारा लक्ष्य है कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लर्निंग लाइसेंस कैंप में 14 फरवरी तक विश्वास है कि 10000 लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध करा पाएंगे।

इस संबंध में यातायात पुलिस की आमजन से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर इसका लाभ लेवे एवं सुरक्षित यातायात करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!