
जिले को मिला दो अग्निशामक वाहन, आपातकालीन सेवा में होगी सुविधा…..
बलौदाबाजार- भाटापारा से मो शमीम खान
कलेक्टर ने जिला नगर सेनानी को सौंपी वाहन की चाबी

बलौदाबाजार 16अगस्त / छत्तीसगढ़ नगर सेना विभाग द्वारा जिले को दो नई अग्निशमन वाहन आवंटित की गई है जिससे आगजनी की घटनाओ पर जल्द काबू पाने में मदद के साथ ही आपातकालीन सेवा की शीघ्र पहुंच उपलब्ध होगी। कलेक्टर चंदन कुमार ने बुधवार को कलेक्टोरेट परिसर में दोंनो अग्निशमन वाहन की चाबी जिला नगर सेनानी एस डी विश्वकर्मा को सौंपी। दो नई वाहन मिलने से अब जिले में अग्निशमन वाहन की संख्या बढ़कर 5 हो गई है।
कलेक्टर चंदन कुमार ने जिला नगर सेनानी एस डी विश्वकर्मा से अग्निशमन वाहनों के रख-रखाव एवं फायर ब्रिगेड टीम के सम्बन्ध में जानकारी ली। एस डी विश्वकर्मा ने बताया कि अग्निशमन वाहनो को शहर में रखने के लिए शेड युक्त स्थान नही मिल पाया है जिसके कारण जिला नगर सेनानी कार्यालय परिसर में ही रखा जा रहा है जो शहर से दूर में है। क्लेक्टर ने वाहनों को सुरक्षित रख-रखाव व शहर के अंदर ही स्थल चिन्हांकित करने व शेड निर्माण के नगर पालिका परिषद से समन्यव करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर वीसी एक्का, संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।