छत्तीसगढ़

इस समय छत्तीसगढ़ी फिल्मों की बौछार बहुत हो रही है जिसके अंतर्गत सबसे अच्छी फिल्म आ रही है फिल्म का नाम है लगन।

राकेश कुमार साहू।

रायपुर/एक्शन फिल्म प्रोडक्शन मोहल्ला वह नयन फिल्म प्रोडक्शन हाउस बनने जा रही है फिल्म का नाम है लगन किस फिल्म के गाने व फिल्म के पोस्टर का विमोचन निर्माता हुआ फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर अ लक राय छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल सिंह बघेल बरसानदेश लहरऐ मनोज यादव मंजू साहू सहनिर्माता व फिल्म के डायरेक्टर धज्जु नरेश बोगाजी फिल्म के हीरो राज रावते हीरोइन योगिता मडरिया रश्मि देवांगन उर्वशी साहू व अन्य कलाकारों की मौजूदगी में हुआ छत्तीसगढ़ी फिल्म लगान 9 अगस्त को छत्तीसगढ़ के बीस सिनेमाघर में रिलीज होगी।

पत्रकार वार्ताओं में चर्चा करते हुए राज ने बताया कि वह इस फिल्म में कृष्ण की भूमिका में नजर आएंगे जो हर किसी की मदद के लिए हमेशा खड़े रहता है और वह रियल लाइफ में भी ऐसा ही है।
फिल्म की हीरोइन योगिता ने कहा कि यह फिल्म में उनका बतौर हीरोइन की भूमिका अदा करने के लिए मौका मिला है इसके पहले उन्होंने एक और फिल्मों में काम किया जिसमें एक छोटा सा ही रोल मिला था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था इसके पहले वह शॉर्ट फिल्मों में एल्बम में काम कर चुकी है जो दो-तीन घंटा की शूटिंग के बाद काम पूरा हो जाता था लेकिन फिल्म में काम करना बहुत ही मुश्किल होता है एक ही सिम को कई बार करना होता है जब तक वह फाइनल ना हो जाए।
उर्वशी साहू ने बताया कि वह इस फिल्म में एक सौतेली मां का किरदार निभा रही है जो दर्शकों को खूब पसंद आएगा।
फिल्म के हीरो राज का कहना यह है कि फिल्म की अधिकांश शूटिंग पाटन क्षेत्र में हुआ है इसके लेखक एवं गीतकार दिलीप कौशिक संगीतकार घनश्याम गंधर्व गानों को आवाज दिया है विवेक शर्मा कंचन जोशी सुनील सोनी चंपा निषाद अनुराग शर्मा ने इस फिल्म की शूटिंग 30 दिनों की शूटिंग के पश्चात 2 घंटे 40 मिनट की फिल्म बनाई गई है फिल्म के गाने बेहतरीन बने हैं जो हर किसी की जुबान पर रहेगी यह एक फिल्म जहां दर्शकों को एक समय रुलाएगी तो एक समय खूब कॉमेडी भी कराऐगी।

इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर अलक राय ने बताया कि इतनी सारी फिल्में बनी है मगर किसी भी कार्य को करने के लिए लगन की जरूरत पड़ती है।

जिस तरह से फिल्मों को बनाया जाता है इस तरह से आज छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एक और नई अध्याय की शुरुआत हो चुकी है जिस फिल्म का नाम है लगन।

हमारे स्टार प्रचारक एवं संवाददाता का कहना यह है कि जिस तरह से हर प्रकार की फिल्में बनाई जाती है जिसमें सामाजिक पारिवारिक हास्य कॉमेडी से परिपूर्ण फिल्म लगन फिल्म को देखने का अवसर हमें प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!