Uncategorized

गणतंत्र दिवस की पावन पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

महासमुन्द ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता

कोमाखान: समीपस्थ ग्राम नर्रा के बालक कन्या प्राथमिक शाला में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत नर्रा के सरपंच गोपाल किशन पटेल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। अध्यक्षता रूपेन्द्र साहू ने किया।उन्होने झण्डा फहराया।

विशिष्ट अतिथि उषा निगम ने गणतंत्र दिवस पर्व की शुभकामनाएं देते हुए देश पर बलिदान होने वाले अमर शहीदों को याद किया। उन्होंने राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त की पंक्तियों को स्मरण करते हुए कहा कि जो भरा नहीं भावों से जिसमें बहती रसधार नहीं,वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं । उन्होंने ग्राम नर्रा की शिक्षा के विकास की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहले नर्रा ग्राम दुर्गम क्षेत्र में आता था। अवागमन का ठीक से साधन नही था।

सभी के सहयोग से आज साधन सुलभ हो गया है। शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है लेकिन शिक्षा के लिए अभिभावकों को जागरूक होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर विजय निगम ,संतराम पटेल, मनहरण साहू ,पत्रकार आशीष गुप्ता, तरुणा साहू, किरण यदु , मधुलिका श्रीवास्तव, शकुंतला देवी यदु ,श्रीमती तेजकुमारी पटेल, गणेशी यादव, रजनी निषाद हेमबाई , गंगा बाई , अमोतीन पटेल, सचिव घनश्याम दीवान डिगेन्द परमार डिगेश्वरी परमार, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण एवं गणमान्य नागरिक पालक गण विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला परिवार के श्रवण कुमार ठाकुर प्रधान पाठक मनीष कुमार यादव सहायक शिक्षक ,श्रीमती कुन्ती दीवान सहायक शिक्षिका, श्रीमती कामिनी दीवान ,पार्वती यादव ,श्रीमती लछनी साहू, श्रीमती पार्वती यादव ,श्रीमती अनीता, लोकेश बेलदार, शाला प्रबंधन समिति सदस्य गण पालक गण एवं समस्त ग्रामवासी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन डिगम लाल साहू प्रधान पाठक कन्या प्राथमिक शाला व आभार प्रदर्शन श्रवण कुमार ठाकुर प्रधान पाठक शासकीय बालक प्राथमिक शाला नर्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!