
घटना के चन्द घण्टे के भीतर ज्वेलरी दूकान से चोरी करने वाले आरोपी को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–मामले का विवरण इस प्रकार हेै कि दिनाॅक 21.06.24 को सदर बाजार बिलासपुर स्थित रितेश ज्वेलर्स में तीन महिलाये सोने चांदी का आभुषण खरीदने के बहाने दूकान आकर दुकान मालिक को समान दिखाने में उल्झाकर ज्वेलरी दूकान से 02 नग सोने का लाॅकेट चोरी कर ले गये कुछ देर बाद दूकान संचालक रितेश सलूजा निवासी जगत मेडिकल स्टेर बिलासपुर को चोरी का अहसास होने पर थाना सिटी कोतवाली में प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
घटना की सूचना तत्काल प्रभारी पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेश अग्रवाल (भा.पु.से),को दी गई जो मामले में तत्काल कार्यवाही करने व आरोपीयो को पकडने के निर्देश दिया गया जिस पर थाना सिटी कोतवाली द्वारा आरोपी की पतासाजी करने एवं जानकारी एकत्र करने शहर में लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाला गया जिससे संदिग्धो के हुलिया की बारिक जानकारी प्राप्त हुई इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुये अज्ञात महिलाओ के भागने के रास्ते पर सी.सी.टी.वी. फुटेज दिखाकर पुछताछ की गई जो पता चला की महिलाये उसलापुर रेल्वे स्टेशन तरफ दिखाई दी है तब थाना सिटी कोतवाली टीम द्वारा सावधानी पुर्वक योजनाबद्ध तरिके से उसलापुर स्टेशन के आस-पास घेराबंदी कर सभी महिलाओ को पकडा गया। सभी महिलाएॅ एकसाथ चोरी करने के इरादे से अम्बिकापुर से बिलासपुर आये थे इसी दौरान घुम घुम कर ज्वेलरी दुकान की रेकी कर घटना को अंजाम दिये थे पुछताछ बाद सभी महिला आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है जिन्से लगातार पुछताछ जारी है, आरोपीयो के कब्जे से मामले में चोरी गये 02 नग सोने का लाॅकेट शत-प्रतिशत आभुषण बरामद किये गये है।
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप , नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार, निरीक्षक एस.आर.साहू थाना प्रभारी सिटी कोतवाली व अन्य पुलिस स्टाॅफ की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई एवं उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है ।