दलबदलु के साथ काम नहीं करूंगा:राजेंद्र शुक्ला….
बिलासपुर जिला बिल्हा से मो जाकीर खान
बिल्हा विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट नहीं मिलने से नाराज़ बिल्हा विधान सभा के छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने अपनी नाराजगी जताते हुए सीधे शब्दों में पार्टी हाईकमान को चेताया की मैं कांग्रेस पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले और कांग्रेस के उम्मीदवार को हराने वाले के साथ काम नहीं करता उन्होंने आगे कहा मैं बिल्हा विधान सभा क्षेत्र से बाहर अन्य विधान सभा में कांग्रेस के लिए काम करूंगा राजेंद्र शुक्ला ने जो काम बिल्हा क्षेत्र के लिए उसको भुलाया नहीं जा सकता जब पूरे भारत देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना माहामारी अपना प्रकोप दिखा रहा था अपने अपनो का साथ नही दे पा रहा था उस समय राजेंद्र शुक्ला ने लोगों का साथ दिया था पूरे समय बिल्हा विधान सभा क्षेत्र के जनता की सेवा की लोगो के आसू पोछने का काम किया तो वो है राजेंद्र शुक्ला अभी जिसे बिल्हा विधान सभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया गया है सियाराम कौशिक जिसकी वजह से ही कांग्रेस पिछला चुनाव हारी है और आज वह प्रत्याशी अब उसके लिए वोट कैसे मांगेगे पूरे पांच साल से क्षेत्र की जनता से दूरी बनाकर रहे आज उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है दूसरी ओर बिल्हा विधान सभा क्षेत्र में पूरे समय सक्रिय सबके दुःख सुख में साथ रहे ऐसे नेता को टिकट नहीं देने से कांग्रेस की जीत आसान नहीं होगी और सीधे तौर पर राजेन्द्र शुक्ला ने अपने इरादे बता चुके है अब आगे सियाराम कौशिक की राह आसान नहीं लग रही है भाजपा ने अपने दिग्गज नेता धरम लाल कौशिक को प्रत्याशी बनाया है जो क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय है और प्रदेश भाजपा में बड़ा चेहरा है अब कांग्रेस प्रत्याशी क्या रणनीति से काम करेगी आने वाला समय ही बताएगा। राजेन्द्र शुक्ला की नाराजी कितना नुकसान पहुंचाती है ये भी देखने वाली बात होगी ।