चंद घंटों के भीतर हत्या के एक आरोपी गिरफ्तार। थाना पचपेड़ी पुलिस की तत्परता से कार्यवाही ।* रोज- रोज के लड़ाई झगडा से तंग आकर दामाद ने की सास की हत्या* अपराध प्रयुक्त गमछा, मोटर सायकल एवं मोबाईल जप्त
बिलासपुर से भवानी राय
पचपेड़ी–मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीयां सूचक द्वारा थाना पचपेडी मे मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि दिनांक 17/10/2023 के दोपहर 2 बजे सूचक अपनी लडकी के साथ अमलडिहा सारगढ़ की ओर कार्यक्रम करने गई थी घर पर उसकी मा कुन्ती बाई अकेली थी दिनांक 19/10/2023 को अपने घर वापस आई तो देखी इसकी मा कुन्ती बाई घर के अंदर पलंग पर मृत अवसथा में पड़ी थी सूचक की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 56 / 23 धारा 174 जा फौ चाक कर मर्ग जाच कार्यवाही किया गया मर्ग सदर मे मृतिका कुन्ती बाई भटट पति स्व भागीरथी भटट उम्र 70 साल साकिन झरिया पारा ग्राम सोन के मर्ग जाच के दौरान शव पंचनामा कार्यवाही के उपरान्त मृतिका के शव का पी एम कराने सी एच सी मसतूरी भेजा गया था । मर्ग जाच के दौरान मृतिका कुन्ती बाई की पी एम रिपोर्ट सी एच सी मस्तूरी से प्राप्त कर गवाहो के कथन एवं पी एम रिर्पोट के आधार पर आरोपी शान्तनू यादव के खिलाफ अपराध क्रमांक 352 / 2023 धारा 302 भादवि कायम कर तत्काल आरोपी के सकुनत पर टीम भेजकर दाबिश दी गई आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया गया जो बताया की उसकी पत्नि निर्मला यादव को बाहर काम में जाने से मना करता था तो हमेशा उसकी पत्नि झडाई झगडा करती थी उसकी सांस मृतिका कुत्ती बाई भी उसकी पत्नि का साथ देती थी दिनांक 18.10.2023 को भी घर आया तो उसकी पत्नि घर पर नहीं थी सांस घर पर अकेली थी जो गाली गलौच कर झगड़ा करने लगी रोज-रोज के लडाई झगडे से तंग आकर गमछा से मुंह दबा कर अपनी सास की हत्या कर दिया आरोपी के मेमोरण्डम कथन आधार पर जिस गमछा से मुंह दबाकर हत्या किया था उसको जोंधरा ईटा भट्ठा में छुपाया था जिसे जप्त किया गया है तथा अपराध में प्रयुक्त वाहन एवं आरोपी का मोबाईल को जप्त किया गया आरोपी को आज दिनांक 20.10 2023 को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल बिलासपुर भेजा गया है।
उक्त प्रकरण में थाना पचपेडी प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डये उनि पिल्लु राम मण्डावी आर. सउनि, मानिक लाल लहरे, आरक्षक अश्वनी पटेल, सागर खटकर रघुनाथ रेड्डि देवेन्द्र मरकाम, सराहनीय कार्य किया गया।