![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231020-WA0005-780x470.jpg)
बिलासपुर
पत्नी को प्रताडित करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार
बिलासपुर से भवानी राय
बिलासपुर–पुष्पा धनकर की शादी 12 साल पहले हेमंत धनकर निवासी दुर्ग के साथ हुई थी । शादी के बाद कुछ समय पति व सास ससुराल वालों के द्वारा रोजमर्रा की घरेलू बात को लेकर प्रताड़ित करते थे। साथ ही गाली गलौच कर मानसीक रुप से प्रताडित करते थे। पीड़िता इतने सालों में केवल 3 साल ही अपने ससुराल में अच्छे से रही थी । इस संबंध में पति व ससुराल वालो के द्वारा प्रताडित करने की शिकायत करने पर आवेदिका द्वारा महिला थाना बिलासपुर मे आवेदन दी थी। पहली दोनों को आपसी समझाइश देने के लिए काउंसलिंग में रखा गया था।इसमे पति के रवैये में कोई सुधार नही आया अतः अनावेदको द्वारा प्रताडित किये जाने पर एफ.आई.आर दर्ज कर विवेचना में लिया गया। तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
Shikhar express news Youtube