
अकलतरा के पेट्रोल पंप कर्मी के साथ चाकूबाजी
अकलतार से भवानी राय
अकलतरा के डी डी मल्टीप्लेक्स के बगल में स्थित पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारी के साथ अज्ञात युवकों के द्वारा चाकू बाजी की घटना घटित की गई है बताया जा रहा है कि रात्रि में लगभग दो बजे दो युवक पेट्रोल भरवाने के लिए आए पेट्रोल भरवा कर दोनों युवक बिना पैसे दिए जा रहे थे जब वे लोग जाने लगे तो कर्मचारी हीरेनद्र धीवर निवासी हरदी के द्वारा पैसे की मांग की गई तब युवकों ने चाकू निकालकर कर्मचारी को मारा । कर्मचारी ने इसका विरोध करते हुए कुछ दूर तक बाइक को रोकने की कोशिश की लेकिन युवक भाग चुके थे । इस मामले की रिपोर्ट अकलतरा थाना में दर्ज कराई गई है और रिपोर्ट के 17 घंटे के अंदर ही दोनों आरोपी बिलासपुर से पकड़े जा चुके हैं दोनों आरोपी नाबालिग बतायें जा रहे हैं। कर्मचारी के द्वारा यह भी बताया जा रहा है की दोनों युवक शराब के नशे में थे और वे दोनों लूट की नीयत से रेकी कर रहे थे । कर्मचारी हीरेनद्र धीवर को जर्किन शाल ओढ़े हुए होने के कारण ज्यादा चोट नहीं लगी है। अकलतरा पुलिस की इस सक्रियता से अकलतरावासियों में बहुत खुशी है और उम्मीद कर रही है कि आगे भी इस तरह पुलिस सक्रिय रहेगी