
डी.एल.फ्युल्स पेट्रोल पंप के कर्मचारी को लोहे के चाकू से हमला करने वाला 02 विधि संघर्षरत बालक को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता अकलतरा पुलिस की कार्यवाही
अकलतरा से राकेश कुमार साहु
जांजगीर चांपा–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हरेन्द्र धीवर उम्र 27 वर्ष साकिन डी.एल फ्युल्स बलौदा रोड अकलतरा का डी.एल फ्युल्स मे काम करता है कि दिनांक 30.01.2024 को रात्रि 08 बजे से सुबह 08 बजे तक डयुटी में था करीबन रात्रि 02 बजे दो लडके काले काले कलर का स्पलेंडर सोल्ड मोटर सायकल से पेट्रोल भरवाने आये और 50 रूपये का पेट्रोल मोटर सायकल मे भरवाये उसके बाद 50 रूपये का पेट्रोल डिब्बा मे डलवाये उसके बाद प्रार्थी के पास रखे पैसे की मांग करने लगा पैसे देने से मना करने पर अश्लील मां बहन की गाली गलौच कर चाकू निकालकर प्रार्थी को हमला कर दिया की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 72/24 धारा 294,324,327,34 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान विधि संघर्षरत दोनो बालको को घटना के संबध में पूछताछ किया तो जुर्म स्वीकार किए जाने से तथा अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत दिनांक 01.02.24 को किशोर न्यायालय में पेश उपरांत बाल संप्रेषण गृह कोरबा भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक निरीक्षक टी.एस.पटटावी, सउनि बी.पी.खांडेकर आरक्षक विवेक ठाकुर, दीपक कश्यप, राघवेन्द्र धृतलहरे, बृजपाल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।