अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को चौकी जुनापरा पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 07 लीटर महुआ शराब जप्त बिलासपुर जिले को नशामुक्त करने के लिए निजात अभियान के तहत् जुनापरा पुलिस की कार्यवाही जारी ।
बिलासपुर मस्तूरी से भवानी राय
बिलासपुर– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में निजात अभियान चलाया जा रहा है। निजात अभियान के अंतर्गत नशामुक्ति हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना तखतपुर में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है चौकी जूनापारा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है जो दिनांक 01.02. 2024 को चौकी जूनापारा पुलिस द्वारा आरोपी धर्मेंद्र पांडेय पिता स्व. भरत राम पांडेय उम्र 41 सा. ग्राम पोडीकाला थाना तखतपुर के कब्जे से 07लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
चौकी प्रभारी जुनापारा उप निरीक्षक राज सिंह, प्रधान आर. सत्येंद्र सिंह, आरक्षक देवनारण दास का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।