
Uncategorized
हत्या प्रकरण का फरार 02 गिरफ्तारी वारंटी को पकड़ने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना अजाक पुलिस की कार्यवाही
अकलतरा से राकेश साहु
जांजगीर चांपा– मामले का संक्षित विवरण इस प्रकार है की उक्त प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा दोनो आरोपियों को धारा 302 में आजीवन कठोर कारावास धारा 354 में सश्रम एव 1000/ रुपए के जुर्माने से दंडित किया गया जाकर दोनो आरोपियों का गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिसको मुखबिर सूचना से आरोपियों को पकड़ा गया जिसे दिनांक 29/01/2024 को माननीय न्यायालय में पेश उपरांत जिला जेल दाखिला किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुरेंद्र बघेल थाना प्रभारी अजाक प्र.आर. रेखराज ध्रुव, रामकृष्ण खैरवार, आर.राजू भारद्वाज, मनोज कंवर, हरिराम कंवर का सराहनीय योगदान रहा।
Shikhar express news Youtube