Uncategorized

पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफतार पत्रकारों पर हमले के बाद कई संगठनों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया था

महासमुंद ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता

धान उपार्जन केन्द्र में पहले भी उक्त आरोपियों द्वारा पत्रकार के साथ साथ आम जन पर भी हो चुका है हमला

छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस बार लक्ष्य से अधिक धान की खरीदी का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों के हित में फैसला लेते हुए धान खरीदी की तिथि 04फरवरी तक बढ़ाई थी।

सरायपाली :–धान उपार्जन केन्द्रों में हो रही धांधली, अधिक तौल और कई अनियमितताएं, शिकायतों के आधार पर पत्रकारों द्वारा लगातार कवरेज किया जा रहा है और भ्रष्टाचार उजागर कर , रिपोर्टिंग की जा रही है और शासन को लाखों करोड़ों की आर्थिक हानि पहुंचाने वाले कई फड़ प्रभारीयों को निलंबन की कारवाही कि जा चुकी है, साथ ही इन पर एफआईआर भी दर्ज कराया जा चुका है।

मामला एक फरवरी का है जहां पत्रकारों द्वारा उपार्जन केंद्र रिसेकेला (सरायपाली) में खरीदी के आखिरी दिनों में धान खरीदी केंद्र पहुंचे, जहां मौके पर मौजूद टिकेंद्र पटेल व उसके तीन अन्य साथियों द्वारा अनुशासन का पालन न करते हुए वाद-विवाद किया गया, की तुम कौन होते हो, क्यों आते हो, बोलकर धान क्यों चेक कर रहे हो , कह कर रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकारों के साथ वाद विवाद कर मां बहन की गंदी-गंदी गालियां दि गई और जान से मारने की धमकी देकर हाथ , पैर और डंडे से मारपीट किया गया।

दैनिक भास्कर पत्रकार इरफान शेख व उनके दोनों साथी नारायण सान और अंकित भाई को टिकेंद्र पटेल व उसके साथियों द्वारा मारपीट की गई व जान से मारने की धमकी भी दी गई ।

आज उक्त आरोपियों को थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी के निर्देशन पर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। 1) आरोपी टिकेंद्र पटेल पिता राजेंद्र पटेल उम्र 34वर्ष निवासी बोदापाली थाना सरायपाली, 2) अनिरुद्ध पटेल पिता गजेंद्र पटेल उम्र 21वर्ष निवासी बोदापाली, 3) कमलेश पटेल पिता नरेंद्र पटेल उम्र 27वर्ष निवासी बोदापाली थाना सरायपाली ।

सूचना के लिखित रिपोर्ट के आधार पर थाना सरायपाली प्रभारी श्री शिवानंद तिवारी द्वारा धारा 294, 323, 506, 34 भादवि का अपराध कायम किया गया है।

आपको बता दें की समिती प्रबंधक देव कुमार पटेल के संरक्षण में टिकेंद्र पटेल ( टिकेश्वर पटेल) इससे पहले भी पत्रकारों के साथ साथ किसान व अन्य कई लोगों के साथ गुंडा गर्दी , गाली गलौज, धमकाने जैसे कई (अपराध) मामले सामने आ चुके हैं और कई लोगों के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज भी कराया जा चुका है।

ज्ञात हो की इस मामले को लेकर जिले भर के पत्रकार यूनियन के सैकड़ों पत्रकारों द्वारा 02फरवरी को थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराया गया था।

प्रदेश भर के कई पत्रकार संगठनों द्वारा इस मामले को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है और मांग की जा रही है की उक्त आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त सजा/कारवाही हो, पत्रकारों को न्याय मिल सके और पत्रकारों की गरिमा बनी रहे। जिससे पत्रकारगण निर्भीक होकर रिपोर्टिंग कर, समाज व देश प्रदेश की प्रगति और विकास में योगदान देते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!