Uncategorized

भू विस्थापितों का धरना प्रदर्शन समापन।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा

जांजगीर चांपा /अकलतरा–भू वि स्थापित किसानों का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ 23 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रखा था जिसे आज दिनांक को 13 फरवरी को कंपनी प्रबंधन एवं प्रदर्शन कार्यों के मध्य 23 सु त्रिय मांग मांग को लेकर विवाद जो चल रहा था वह समाप्त हो गया।

शासन की ओर से अकलतरा तहसीलदार प्रियंका बंजारा ने कंपनी प्रबंधन और प्रदर्शन कार्यों के बीच 23 बिंदुओं की जो मांग पत्र है उसे पर विचार करते हुए मध्यस्थ कराई गई और प्रदर्शन को समाप्त कराई गई।
बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन स्थल पर पुलिस बल तैनात की गई थी अनहोनीकृत के ना हो जिसकी वजह से शासन एवं प्रशासन के आल्आ अफसर तैनाती पर थे।

थाना प्रभारी अकलतरा थाना प्रभारी मुलमुला एवं जिला पुलिस बल के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डीएसपी एसएस पी मौजूद थे धरना प्रदर्शन स्थल पर।

हमारे संवाददाता का कहना यह है कि 23 बिंदुओं की जो मांग पत्र है उन पर विचार करने के लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा निश्चित समय के अंदर पूरी करने का लिखित में आश्वासन दिया है समय सीमा निर्धारित की गई है 7दिवस इस समय सीमा पर अगर कार्यवाही नहीं हो पाती है तो फिर से धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा भूमि वि स्थापितों के द्वारा।

प्रदर्शन कारी के अध्यक्ष के द्वारा यह कहा गया कि अगर मान लो समय सीमा में हमारी मांगे पूरी नहीं करती है कंपनी प्रबंधन के द्वारा तो हम पुन्हा धरना प्रदर्शन करेंगे और उग्र आंदोलन भी करेंगे 23 बिंदुओं की जो हमारी मांग पत्र है जिन 23 बिंदुओं की जो हमारी मांग है उसके संबंध में अकलतरा जनपद पंचायत कार्यालय के सभागार में 14 फरवरी को विशेष बैठक शासन प्रशासन एवं कंपनी प्रबंधन के द्वारा निर्धारित की गई है एवं एक विशेष कमेटी भी बनाई गई है जिस पर 23 बिंदुओं की मांग पत्र पर विचार किया जाएगा और उन मांगों को पूरी करने के लिए कंपनी प्रबंधन अपनी कार्यवाही करेगा।
अब देखना यह है कि 23 बिंदुओं वाली जो मांग पत्र है उनको कंपनी पूरी कर पाती है कि नहीं यह तो अब पता चलेगा 14 फरवरी की विशेष बैठक के दौरान क्या निर्णय लिया है कंपनी प्रबंधन के द्वारा इस पर शासन प्रशासन हस्तक्षेप कर सकता है मांगों को पूरी करवाने के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!