भाटापारा

भाटापारा मंडी मे विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ मे शामिल हुए सांसद सुनील सोनी एवं पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा….

भाटापारा से मो शमीम खान

    विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़’ भाटापारा मंडी कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद सुनील सोनी एवं पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा




    *प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा’ के तहत बटन दबाकर 34 हजार 427 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास किया।*

    भाटापारा- छत्तीसगढ़ में ‘विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए। भाटापारा नगर के कृषि उपज मंडी प्रांगण से सांसद सुनील सोनी एवं उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा भी हजारों लाभार्थीयो के साथ वर्चुअल जुड़े… इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़’ के तहत छत्तीसगढ़ में 34,427 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

    *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही यह बात:*

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, “विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति के सशक्तिकरण से होगा। विकसित छत्तीसगढ़ की नींव आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत होगी। लगभग 35 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। छत्तीसगढ़ में अब और नौकरी के रास्ते खुलेंगे। आज एनटीपीसी के 1600 मेगावोल्ट पावर प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया है। इस प्लांट से देशवासियों को बिजली उपलब्ध हो पाएगी।”

    प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि, “मोदी हर घर को ‘सूर्य घर’ बनाना चाहता है। मोदी हर परिवार को घर में बिजली बनाकर, वही बिजली बेचकर कमाई का एक और साधन देना चाहता है। इसी उद्देश्य के साथ हमने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। कांग्रेस ने सरकारें बार-बार बनाईं लेकिन भविष्य का भारत बनाना भूल गई क्योंकि उनके मन में सरकार बनाना ही था, देश को आगे बढ़ाना उनका एजेंडा ही नहीं था। आज भी कांग्रेस की राजनीति की दशा और दिशा यही है। कांग्रेस परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से आगे सोच ही नहीं पाती।”

    वर्चुअल कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले *सांसद सुनील सोनी* ने उपस्थित जानो को संबोधित करते हुए कहा कि, “डबल इंजन की सरकार अपनी गारंटी को पूरा कर रही है, लोगों को 2 वर्ष का बकाया बोनस दिया जा चुका है। पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर आदेश दे दिया गया है। बीजेपी जो कहती है वो कहकर दिखाती है, मोदी की गारंटी पूरा होने की गारंटी होती है।

    *उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा* ने भी सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। मोदी की गारंटी के अनुरूप भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ को संवारेंगी। शिवर्तज शर्मा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने आज छत्तीसगढ़ को 34 हजार 427 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं की सौगात दी हैं।

    मोदी की गारंटी के सारे कामों को पूरा करने के लिए हमारी प्रदेश सरकार अग्रसर हैं। सरकार बनने के 02 माह के अंदर 18 लाख से अधिक आवास स्वीकृत हुए हैं। 3716 करोड़ रुपए की दो साल की बोनस राशि किसानों को दी गई है। साथ ही 3100 रुपए धान की कीमत देने का वायदा था इसे पूरा किया गया। विवाहित महिलाओं को साल का बारह हजार रुपए देने का वायदा पूरा करने का निर्णय भी हमारी सरकार ने ले लिया है और उसके आवेदन भी प्राप्त कर लिए गए है शीघ्र ही हमारे प्रदेश की माता बहनों के खाते में पैसे भी डाल दिये जांएगे..

    उक्त अवसर पर जिला कलेक्टर चंदन कुमार, राकेश तिवारी, सुनील यदु, आशिष जायसवाल, मोहन बांधे, महाबल बघेल, योगेश अंनत, राजा कामनानी, धनेश माधवानी, गोवर्धन डहरिया, नीरा साहू, आयशा खान, मधु सोनी, डब्लू ठाकुर, पवन वर्मा, रोशन साहू, उमाशंकर वर्मा, आशिष टोडर, पुरुषोत्तम यदु, सुखदेव यदु, संजय शुक्ला, सजीवन साव, नारायण साहू, चंद्रप्रकाश साहू, प्यारे रजक, मोहम्मद हारून ,सलीम खान सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थेl

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button
    error: Content is protected !!