भाटापारा

25 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ विवाह कार्यक्रम….

भाटापारा से मो शमीम खान

सांसद सुनील सोनी व पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने वर वधु को दिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत ग्राम मोपका हायर सेकेंडरी स्कूल में 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ।उक्त कार्यक्रम में वैवाहिक जोड़ों को आशीर्वाद देने क्षेत्रीय सांसद सुनील सोनी व पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।बड़ी संख्या में ग्राम वासियों की उपस्थिति में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे क्षेत्रीय सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कन्या का विवाह करना मां-बाप की सबसे बड़ी जवाबदारी होती है।। और इस जवाबदारी को पूरा करने के लिए मां-बाप की बड़ी पूंजी लग जाती है।। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत धूमधाम से विवाह कार्यक्रम कराया जाता है।। बड़ी संख्या में समाज एवं क्षेत्र के लोग एकत्रित होते हैं।। शासन के साथ-साथ सभी का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग मिल जाता है।। नवजीवन प्रारंभ करने वाले सभी जोड़ों को मैं भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने अपने उद् बोधन में कहा कि dr रमन सिंह की संवेदनशील सरकार द्वारा कन्या विवाह योजना प्रारंभ की गई थी जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के हर क्षेत्र में शासन के द्वारा धूमधाम से वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा।। शासन के द्वारा आवश्यक सहयोग राशि तो प्रदान की ही जाती है साथ ही सभी जोड़ों के परिवार के सदस्य, ग्रामवासी, अधिकारी गण सभी वैवाहिक जोड़ों को आशीर्वाद देकर कार्यक्रम के साक्षी बनते हैं ।।आने वाले समय में और भी ऐसे सामूहिक विवाह के कार्यक्रम सरकार द्वारा आयोजित किये जाते रहेंगे। नव जोड़ों के साथ-साथ सभी परिवार जनों को मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

,, उक्त कार्यक्रम में आवश्यक आर्थिक सहायता के साथ-साथ सामग्री का वितरण भी विभाग द्वारा किया गया, सुंदर पंडाल के नीचे गाजे बाजे के साथ गरिमामय कार्यक्रम संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, परियोजना अधिकारी उमा कश्यप, सभी सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला समूह की सदस्य गण ,ग्रामवासी, वर वधू के परिवारजन सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!