भाटापारा

रायपुर गेवरा रोड लोकल कई माह से बंद,यात्री हुए हलाकन…..

भाटापारा :-रायपुर बिलासपुर सेक्शन के रेल यात्री कई माह से रायपुर गेवरारोड लोकल ट्रेन के रद्द होने से अच्छे खासे परेशान हो रहे है। लोकल ट्रेन रद्द होने से यात्रियों की तकलीफों की ओर जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई ध्यान नहीं देने से छोटे छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।
दैनिक रेल यात्रा करने वाले यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले लगभग 6 माह से ज्यादा समय से दोपहर 1 बजकर 50 मिनट को रायपुर से गेवरा रोड के मध्य चलने वाली 08746 लोकल ट्रेन को अकारण ही रद्द कर दिया गया है,जिसके कारण उक्त ट्रेन के हजारों रेल यात्रियों को दूसरी लोकल पकड़ने डेढ़ घंटे और इंतजार करना पड़ रहा है।इस ट्रेन में मांढर,सिलयारी,बैकुंठ,तिल्दा, हथबंध,भाटापारा,निपनिया, बिल्हा,चकरभाठा,बिलासपुर के दैनिक यात्रियों सहित गरीब मजदूर मध्यम वर्ग के लोग सफर करते है।उसी तरह गेवरा रोड से चलकर बिलासपुर होते हुए सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर भाटापारा आने वाली 08745 लोकल ट्रेन भी रद्द रहने से यात्रीगणों को अच्छी खासी परेशानियों का सामना करने मजबूर होना पड़ रहा है।रायपुर बिलासपुर के मध्य के रेल यात्रियों को लगभग 6 माह से ज्यादा समय से उक्त दोनों लोकल ट्रेनों से वंचित होना पड़ रहा है।इन ट्रेनों के लगातार रद्द होने के कारणों का कोई खुलासा नही हो पाया है की उक्त लोकल ट्रेन लंबे समय से कयो रद्द चल रही है।रेल यात्रियों को लोकल ट्रेन की सुविधा ना मिलने से अब लोगो का गुब्बार जन प्रतिनिधियों की ओर फूट पड़ा है और जनता इस बार पूरी मानसिकता बना के चल रही है की जन प्रतिनिधियों से जनता के प्रति उनकी जवाबदेही क्या होनी चाहिए,ऐसे सवालों के साथ तैयार बैठी है।बहरहाल रायपुर गेवरा रोड लोकल ट्रेन क्यों बंद है और कब से चालू होगी,इसका जवाब के इंतजार में बैठी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!