महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म आखिरी फैसला की शुभ मुहूर्त बिलासपुर के कोनी में संपन्न होने जा रही है।…..
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू
शिखर एक्सप्रेस न्यूज़ /रायपुर// बिलासपुर //जांजगीर चांपा ।जब से हमर छत्तीसगढ़ राज्य बना है तब से दिन प्रतिदिन छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित फिल्मों का निर्माण होता है और प्रदर्शन भी होता है इसी कड़ी के अंतर्गत सबसे अच्छी फिल्म बनने जा रही है फिल्म का नाम है आखिरी फैसला।
कहते हैं कि किसी मंजिल को पाने के लिए चाहे परीक्षा की घड़ी हो चाहे न्यायालय मुकदमा हो सभी को इंतजार रहता है आखिरी फैसले का इस तरह से हमारे छत्तीसगढ़ी फिल्मों का नाम है आखिरी फैसला हालांकि आखिरी फैसलाव फिल्म का नाम है जिसे हम निर्माण होने के बाद हम देखेंगे इस फिल्म के पूरी यूनिट का नाम इस तरह से है।
फिल्म का निर्माण हो रहा है भाई-भाई फिल्म प्रोडक्शन के अंतर्गत फिल्म के को प्रोडक्शन है यामिनी गणपति देवांगन उत्तम तिवारी आलाप म्यूजिक स्टूडियो प्रोड्यूसर डीके देवांगन डायरेक्टर आदेश कश्यप dopहै राहुल वर्मा असिस्टेंट डायरेक्टर रिया लालवानी आर्ट डायरेक्टर ओम तिवारी स्टोरी योगेश देवांगन मेकअप मैन परवीन गीतकार ओम परमानंद वैष्णव नीलम पालकीरा म्यूजिक कंपोजर है ओम परमानंद वैष्णव सिंगर सुनील सोनी अनुराग शर्मा ओम परमानंद वैष्णव अनुपमआ मिश्रा कंचन जोशी सुनीता वस्त्रकर ट्रैक्टर कटक साउंड रिकॉर्डिंग ट्रैक एपी एस स्टूडियो बिलासपुर सॉन्ग वॉइस रिकॉर्डिंग डबिंग मंड ल स्टूडियो रायपुर।
इस फिल्म के मुख्य कलाकार रवि साहू दीक्षा जायसवाल सोनाली सहारे एवं अन्य कलाकारों से इस फिल्म को निर्माण किया जा रहा है जिसकी शुभ मुहूर्त 3 मार्च से छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले के कोनी ग्राम पंचायत से शुभ मुहूर्त किया जाएगा फिल्म आखिरी फैसला की निर्माण की प्रक्रियाएं जारी हो जाएगी।
रवि साहू का कहना है कि फिल्म आखिरी फैसले के लिए मुझको जो चयन किया गया है वह मेरे लिए काफी अच्छी है मैंने इसके पूर्व भी काफी सारी फिल्मों में अपनी किरदार निभाई है जिसके चलते मुझे आज आखिरी फैसला की फिल्म के निर्माण के लिए मुझको मुख्य हीरो के रूप में चुना गया है यह मेरे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है।
फिल्म की हीरोइन सोनाली सहारे का कहना है कि मैंने काफी सारी फिल्मों में काम किया ससुराल बी फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर दुल्हन वही जऊ न पिया मन भाए जैसे फिल्मों में मैं काम किया जिसके फल स्वरुप आज आखिरी फैसला फिल्म के लिए मुझको चयन किया गया यह मेरे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है और मैं इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार हूं बखूबी मेरी अदाकारी दर्शकों को पसंद आएगा।
फिल्म की दूसरी हीरोइन है दीक्षा जायसवाल जो की वर्तमान में आने वाली है बी ऐ फाइनल जिसमें मन कुरैशी के साथ मैं काम किया है एवं बेनाम बादशाह जैसी पूर्व फिल्म में अभिनय को देखते हुए मुझे आखिरी फैसले के लिए चयन किया गया है वह मेरे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है और मैं बखूबी इस फिल्म में अच्छी किरदार निभा कर अपनी कला का प्रदर्शन करूंगी।
हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू एवं स्टार प्रचारक हैं जो की उनका कहना यह है कि जब-जब छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण होता है तो उसकी शुभ मुहूर्त की जाती है इसी कड़ी के अंतर्गत आज हमारे छत्तीसगढ़ी फिल्मों में एक और फिल्म का नाम जुड़ जाएगा फिल्म का नाम है आखिरी फैसला जो की काफी अच्छी साबित होगी हमारे राज्य के दर्शक इस फिल्म को देखेंगे और अच्छी प्रदर्शन होगी इस फिल्म को देखने के लिए हमेशा छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी तैयार रहते हैं और यह भी कहा जाता है कि हमारे विदर्भ के राज्य जैसे महाराष्ट्र जैसे की छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा अन्य राज्यों में भी छत्तीसगढ़ी फिल्मों का प्रदर्शन होता है तो काफी अच्छी रिस्पांस मिलती है इसी कड़ी के अंतर्गत हमर छत्तीसगढ़ राज्य फिल्म के इतिहास में अच्छी परचम लहरा रही है इसीलिए कहा जाता है आखिरी फैसला आखिरी फैसला तो जज करता है मगर आज हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के फिल्म निर्माता ने आखिरी फैसला फिल्म का निर्माण का फैसला लिया है अब देखना यह होगा कि यह आखिरी फैसला को देखने के लिए कौन-कौन सिनेमा घर जाता है।