![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240303-WA0325-780x470.jpg)
जांजगीर चांपा जिले में पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत शून्य से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।……
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू की रिपोर्ट।
शिखर एक्सप्रेस न्यूज़/ जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य केदो में एवं आंगनबाड़ी केदो में शून्य से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई जिसके अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरियारा एवं आसपास के गांव में पकरिया जैसे छोटे-बड़े गांव में पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत बच्चों को खुराक दिया गया पोलियो की।
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/03/img-20240303-wa03234591117990895780029-768x1024.jpg)
यह अभियान को तीन दिवस तक जारी रखा जाता है पल्स पोलियो टीकाकरण के दिन मंगलवार तक जारी रखा जाता है इसलिए की छूते हुए बच्चों को निश्चित तीन दिवस के अंदर पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत खुराक पिलाई जाती है जो कि छत्तीसगढ़ शासन की एवं भारत सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है जिसके अंतर्गत सभी स्वास्थ्य केदो एवं आंगनबाड़ी केदो में पोलियो की खुराक पिलाई जाती है यह एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे छत्तीसगढ़ राज्य ही नहीं पूरे भारतवर्ष एवं विश्व में इस अभियान का आगाज किया जाता है जिसके अंतर्गत सभी स्वास्थ्य केदो के डॉक्टरों नर्सों एवं अन्य कर्मचारी एवं आंगनवाड़ी केंटो में कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं एवं महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला कलेक्टर जनप्रतिनिधि में सांसद विधायक मंत्री एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधि बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं जिससे यह कार्यक्रम को सफल बनाया जाता है।
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/03/img-20240303-wa03266019748108606695211-1024x768.jpg)
हमारे रिपोर्टर का कहना यह है कि इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है इसलिए किया जाता है कि प्रतिवर्ष शादी होती है बच्चे पैदा होते हैं उन बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में शान अपनी नीतिगत सिद्धांतों को लेकर पोलियो अभियान को आगाज करती है जिससे बच्चों को लाभ मिलता है विकलांगता दूर होती है किसी भी प्रकार की विकलांगता हो उस बीमारी को जड़ से खत्म करने का महत्वपूर्ण कदम होता है यह हमारे लिए लाभकारी सिद्ध होता है।