भाटापारा
पेंशनरों का दो सूत्रीय मांग, एसडीएम को सौंपे ज्ञापन…..
भाटापारा से मो शमीम खान
शिखर एक्सप्रेस न्यूज़ /भाटापारा -पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा भाटापारा अपने 2 सूत्रीय मांग जिसमे जुलाई 2023 से देय 4% महंगाई राहत भत्ता एवं 23 वर्षो से छत्तीसगढ़ राज्य विभाजन 2000 की धारा 49 जो की पेंशनर विरोधी एवं इस धारा के कारण,अर्थ व्यवस्था को नुकसान अरबो तक हो चुकी है एवं अभी भी जारी है विलोपित करने की मांग को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नितिन तिवारी को सौपा जो की प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम से है l प्रतिनिधि मण्डल मे खुमान सिंह वर्मा अध्यक्ष तुलसी राम साहू, शोभा राम फूटान, बाबूलाल साव, डी एस चौहान, भागवत प्रसाद देवदास, सचिव यू आर साहू, वीणा साहू, विमला साहू राधाबाई साहू उपस्थित थे l
Shikhar express news Youtube