भाटापारा

शासकीय गजानंद अग्रवाल स्रातकोत्तर महाविद्यालय एवं मॉडर्न स्कूल भाटापारा में महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित….

भाटापारा से मोहम्मद शमीम खान

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं मॉडर्न स्कूल भाटापारा में आयोजित किया गया अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम

भाटापारा- पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में जिले में दिनांक 08.03.2024 से 11.03.2024 तक अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसके तहत निधि नाग नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बलौदाबाजार के निर्देशन में विभिन्न रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्कूल, कॉलेज, व्यावसायिक परिसर, हाट बाजार मेला आदि में महिला संबंधी विभिन्न अपराधों, मानव तस्करी, विविध अधिनियम, साइबर फ्रॉड, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना आदि के संबंध में जानकारी देकर महिलाओं छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है।इसी क्रम में आज दिनांक 09.03.2024 को निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे थाना प्रभारी भाटापारा शहर एवं निरीक्षक सी. तिर्की प्रभारी अजाक के नेतृत्व में शासकीय गजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा एवं मॉडर्न स्कूल भाटापारा में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को महिला एवं बाल सुरक्षा संबंधी विविध अधिनियमों, महिला अधिकार, सोशल मीडिया का सही उपयोग, साइबर फ्रॉड आदि के संबंध में भी जानकारी प्रदान किया गया। इस दौरान शासकीय महाविद्यालय भाटापारा में उपस्थित महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा GENDER QUALITY AND WOMEN’S EMPOWERMENT विषय पर व्याख्यान भी दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रायें, महिला पुलिस अधिकारियों को अपने पास पाकर बहुत खुश हुई एवं उनमें से कई छात्राओं ने महिला अधिकारों एवं सोशल मीडिया के दुरुपयोग संबंधी विभिन्न शिकायतों/अपराधों के संबंध में खुलकर चर्चा किया, जिस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा छात्राओं के मन में उठ रहे सवालों का जवाब देकर, विशेष रूप से साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया संबंधी जानकारी बहुत ही सरलता पूर्वक बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!