भाटापारा

पूरी हुई मोदी की एक और गारंटी : शिवरतन शर्मा 

भाटापारा से मो शमीम खान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की महतारी वंदन योजना की पहली किस्त….

शिखर एक्सप्रेस न्यूज़ /भाटापारा-महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। सालाना 12 हजार यानी हर महीने एक हजार रुपए मिलने की उम्मीद लगाई महिलाओं के इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़कर और बटन दबाकर महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त एक-एक हजार रुपए जारी की। 70 लाख से विवाहित महिलाओं के खाते में डीबीटी के जरिए उक्त राशि ट्रांसफर की। कुल 6 सौ 55 करोड़ की पहली किस्त जारी की गई।
इसी कड़ी में भाटापारा कृषि उपज मंडी प्रांगण में महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा भी मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े..
उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित मातृ शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री साय की हमारी भाजपा सरकार किसान ,गरीब, आम जनता, महिलाओं, युवाओं के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मोदी की गारंटी के अंतर्गत राज्य सरकार 100 दिनों के भीतर ही अपना एक और वायदा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से समर्पित होकर प्रदेश की जनता के हित में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है और हितग्राहियों के पात्र होने के साथ ही चरण दर चरण राशि भुगतान की प्रक्रिया भी जारी रहेगी।
शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने के लिए महतारी वंदन योजना एक कारगर कदम है। प्रदेश की महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरूआत की गई है। महिलाओं को इस योजना से प्रतिमाह 1000 रूपए की राशि दी जाएगी। साल में कुल 12 हजार की राशि मिलेगी। महिलाएं घर चलाने के साथ-साथ ही घर की बजट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्हें घर की जिम्मेदारियों का निर्वहन करना बखूबी आता है। महतारी वंदन योजना से महिलाओं को आर्थिक बल मिलेगा और उनके हाथों में एक राशि रहेगी। भारतीय जनता पार्टी ने जो वायदा विधानसभा चुनाव में किया है उसमें पूर्णता की ओर बढ़ रही है,चाहे रुके हुए प्रधानमंत्री आवास की बात हो या किसानों के पुराने रुके बोनस की राशि देने की बात हो,हम जो कहते है वो करते है..
शिवरतन शर्मा ने मातृ शक्ति से आग्रह करते हुए कहा कि देश मे लोकसभा चुनाव होने वाले है और देश हित-समृद्धि-सबका साथ सबका विकास-सबका विश्वास लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली भारतीय जनता पार्टी को पुनः विजयश्री दिला कर रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को अपना कीमती वोट देकर तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने में अपना अमुल्य योगदान अवश्य दे…
कार्यक्रम का संचालन पार्षद आशिष पुरोहित ने किया उक्त कार्यक्रम में जिला महामंत्री राकेश तिवारी,आनंद अग्रवाल, सुनील यदु, आशिष जायसवाल, मोहन बांधे, महाबल बघेल, मनिन्दर सिंह गुम्बर, नीरा साहू, महिला विकास परियोजना अधिकारी उमा कश्यप,नगर पालिका अधिकारी अजय लाल बहादुर, जनपद अधिकारी गेंडरे, सतीश सोनी, उमाशंकर वर्मा, नंदकिशोर अग्रवाल, आयशा खान, सोमेश वर्मा, अजित निषाद, मोहम्मद हारून,मुकेश साहू, नारायण साहू,यशपाल ठाकुर, सिया साहू, विजय यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं महिला लाभार्थी उपस्थित थे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!