ग्राम पंचायत सिंगारपुर मे सिचाई नाली मे किया जा रहा भ्रष्टाचार…
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
सारंगढ़ जनपद पंचायत सारंगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिंगारपुर मे सिंचाई नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें जंगली पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है, और सीमेंट का उपयोग न के बराबर है, डस्ट और बालू का मिश्रण बनाकर पत्थरो का चुनाई किया जा रहा है, और वहीं देखा जाये तो शासन के एस्टीमेट के हिसाब से काम को न करके सरपंच सचिव और, तकनिकी सहायक द्वारा अपने मनमाने ढंग से किया जा रहा है, और वहीं बात करें कार्य क़ी तो जो कार्य करवाया जा रहा है, उसका न तो कहीं पर नागरिक सूचना पटल बनवाया गया है, जिससे यह पता चल सके क़ी, जो नाली निर्माण का कार्य हो रहा है, वह कितने बजट का है,, कही पर सूचना पटल नहीं है जिससे लोग जान सके की यह निर्माण कार्य कितना राशि का है, और इस तरह का भ्रष्टाचार ग्राम पंचायत मे सरपंच सचिव व तकनीकी सहायक के मिली भगत से सम्पूर्ण कार्य को किया जा रहा है।