Uncategorized

29 मार्च से छत्तीसगढ़ी फिल्म राजा खान की लगने वाली है फिल्म का नाम है चाहत।…..

अकलतरा से राकेश कुमार साहू

रायपुर जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ के जाने-माने फिल्म निर्देशक राजा खान जो कि छत्तीसगढ़ में कई छत्तीसगढ़ी फिल्में बना चुके हैं और आज अपनी नई फिल्म चाहत के लिए ऐसी चाहत रखें कि यह फिल्म लोगों के दिलों की चाहत बन जाए छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्देशक राजा खान अपनी नई फिल्म चाहत के प्रमोशन में मीडिया से विशेष चर्चा की फिल्म निर्देशक राजा खान ने अपनी नई फिल्म चाहत के बारे में बताते हुए कहा कि यह फिल्म पूरे देश की लड़कियों के जीवन पर आधारित है जिस तरह से लड़कियों को अपनी जिंदगी कितनी मुश्किल का सामना करना पड़ता है और उन्हें इन सब का सामना करना किस तरह से चाहिए यह फिल्म के निदेशक ने कहा फिल्म के निर्देशक राजा खान ने जनता को भगवान का दर्जा देते हुए कहा की अपनी तरफ से अच्छी-अच्छी विचारधाराओं पर फिल्म बनाने में पूरी मेहनत करते हैं बाकी आप जनता हमारे भगवान है आप ही तय करके आप ही हमें किस तरह की किरदार में रखना चाहते हैं।

फिल्म निर्देशक राजा खान ने अपनी नई फिल्म जो की नेशनल अवार्ड के लिए चयनित की गई है उनके बारे में बताते हुए कहा कि अगर जनता हमें ऐसा ही साथ देता रहे तो हम हमारी मेहनत पर हमेशा उत्साहित करते रहेंगे आशा करते हैं कि मेरी हर फिल्म नेशनल अवार्ड तक जाए वही फिल्म के हीरो निम्न है।

आकाश सोनी जो की छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में चॉकलेटी बॉय के नाम से जाने जाते हैं आकाश सोनी फिल्म चाहत में लीड रोल में नजर आएंगे आकाश सोनी अपनी फिल्म चाहत के किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि इस फिल्म को देखने के बाद लोग मन ही से मेरी चॉकलेटी भाई वाली धारणा को टूट जाएगी और मैं चाहता हूं कि मेरी सारी फिल्मों में मेरा किरदार अलग-अलग रहे और मेरी दिल एक ख्वाहिश है कि अगर किसी फिल्म में मुझे खलनायक की भूमिका मिले तो मैं उनसे बखूबी अच्छी तरह से निभाऊंगा।

फिल्म की हीरोइन यासमीन जायसवाल की जुबानी कहना है कि जो कि इस फिल्म में अपनी खास भूमिका के साथ देबू कर रही है यासमीन ने फिल्म में अपने किरदार को अनुभव करते हुए कहा कि इस फिल्म में जो महिलाओं का दर्द है उसे मैं बखूबी अदा करूंगी जिससे महिलाएं अपने दुख दर्द को बयां कर सके और लोगों के सामने खुलकर अपनी बातों को रख सके।
फिल्म के निर्देशक राजा खान फिल्म चाहत का प्रमोशन करते हुए सभी कलाकारों के में कृतिका जायसवाल संजय जैन रिंकू राजा रानू वर्मा प्रभा जैन पवन मानिकपुरी प्रोड्यूसर डॉक्टर खुशबू जायसवाल।
गीतकार ओम प्रकाश यादव लक्ष्मण सियाराम विनोद।
संगीतकार ओमप्रकाश यादव को इस फिल्म में अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि आशा करते हैं कि इस फिल्म की कहानी जनता के दिलों को इतना प्रभावित करें की फिल्म चाहत नेशनल अवार्ड तक जाए।

आकाश सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका यह है कि उनके पूर्व फिल्म तहु कुंवारा महू कुंवारी फिल्म में फिल्म में मन कुरैशी के साथ अभिनीत किया था जिसमे की एक लड़की का किरदार की भी भूमिका अदा की थी जो काफी अच्छी लगी दर्शकों को।
इशिका यादव के साथ नवआ बिहान यह फिल्म यह फिल्म नक्सलवादियों पर बनाई गई फिल्म थी जो काफी अच्छी चली बस्तर के घने जंगलों के बीच का चित्रण करते हुए इस फिल्म को बनाया गया था।

हमारे संवाददाता एवं स्टार प्रचारक राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि राजा खान की जो भी फिल्में आती है वह काफी अच्छी चलती है और सिनेमा अवार्ड तक ले जाती है इस तरह से फिल्म चाहत भी नेशनल अवार्ड तक जाने को तैयार है अब देखना क्या होगा कि फिल्म चाहत की चाहत छत्तीसगढ़ के सिनेमा दर्शकों को कितनी चाहत बन पाती है अब यह तो सिनेमा देखने के बाद ही पता चलेगा।

जो कि यह फिल्म 29 मार्च से छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में एक साथ प्रदर्शित होगा साथ ही साथ अच्छी मधुर संगीतों से सजाया है इस फिल्म के गीतों को जो यूट्यूब चैनल पर धूम मचा रही है अब देखना यह होगा कि यह फिल्म सिनेमा घरों में धूम मचा पाएगी कि नहीं।

वैसे काफी अच्छी फिल्मों का छत्तीसगढ़ के निर्माता निर्देशक बनाते भी हैं और दर्शकों का मनोरंजन भी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!