![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240326-WA0020-780x470.jpg)
नरियारा को नगर पंचायत बना दिया गया है आदेश के अनुसार तो नगर पंचायत के अधिकारी कहां है।….
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू।
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/03/img-20240326-wa0021211770863078972774.jpg)
जांजगीर-चंपा नरियारा।नरियारा को नगर पंचायत बना दिया गया है तो नगर पंचायत के मुख्य नगर पंचायत के अधिकारी कहां है क्योंकि जब आदेश हो चुका है तो आदेश के अनुसार उन्हें कार्यभार ग्रहण कर लेना चाहिए और नगर पंचायत की कार्यालय कहां पर मौजूद है और कब अस्तित्व में आएगा।
शासन के आदेश अनुसार पंचायत अधिकारी कहां है और किस जगह पर हैं यह पता नहीं चल पा रहा है की कौन अधिकारी की तैनाती हुई है।
क्या नगर पंचायत के अधिकारी नरियारा में आगमन होगा कि नहीं होगा कैसा लगता है कि नरियारा केवल नगर पंचायत कागजों में बनकर ही रह जाएगा की पूर्ण रूप से अस्तित्व में आएगा।
जबकि इससे छोटे-छोटे गांव को नगर पंचायत नगर पालिका की श्रेणी में लाया गया उसके बाद आदेश के बाद तुरंत अस्तित्व में आ गया और राजपत्र में प्रशासन भी हो चुका है मगर नरियारा नगर को नगर पंचायत का अस्तित्व एवं पूर्णकालिक रूप से नगर पंचायत के अधिकारी का दीदार कब होगा की नरियारा केवल नगर पंचायत सपना बनकर ही रहेगा हकीकत कब होगा।
हमारे संवाददाता का कहना यह है कि नरियारा नगर पंचायत की अधिसूचना जब जारी हो चुकी है तो नरियारा नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिक अधिकारी की दर्शन कब होगी और कहां और किस जगह पर कार्यालय स्थापित है क्या कागजों पर ही नगर पालिका अधिकारी की नियुक्ति हुई है प्रभार कब तक के होगा कौन है नगर पंचायत नरियारा का अधिकारी।
नरियारा नगर पंचायत की सपना को सरकार एवं मूर्त रूप कब मिलेगी।
कि केवल नरियारा ग्राम पंचायत के ही रूप में रहेगा कि नगर पंचायत की श्रेणी में आएगा कब अस्तित्व में आएगा कब नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी का दर्शन होगा यदि उनका कार्य क्षेत्र आवंटन हो चुका है तो वह क्यों नरियारा में उपस्थित कैसे नहीं दे रहे हैं।
शासन का कार्य होता है हर जगह को विकास की राह में लाना मगर नरियारा को विकासन से दूर रखा जा रहा है।
नरियारा नगर पंचायत की श्रेणी में कब आएगा और कब अस्तित्व में आएगा।