छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइन छत्तीसगढ़ राज्य के जिलों में निवास करती है।……
अकलतरा से राकेश कुमार साहू
शिखर एक्सप्रेस न्यूज़ /जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइन निम्न जिलों में रहती है और अपने अदाकारी का परचम लहराने में आगे रहती है।
अनुकृति चौहान।
अनुकृति चौहान रहती है रायपुर में और छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बन चुकी है एक से बढ़कर एक फिल्म दे रही है ।
हेमा शुक्ला।
हे मा शुक्ला रायपुर की रहने वाली है यह हीरोइन भी एक से बढ़कर एक फिल्म सुपर डुपर हिट देती है छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री।
दीक्षा जायसवाल।
दीक्षा जायसवाल रहने के लिए बिलासपुर की है यह भी एक से बढ़कर एक फिल्म देती है अभी इनकी एक से बढ़कर एक फिल्म आ रही है फिल्म का नाम है मोर छाइयां भुइयां पार्ट 2 बी ए फाइनल आखिरी फैसला भी है इनका।
सोनाली सहारे।
यह हीरोइन सोनाली सहारे महाराष्ट्र से आकर छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले में निवास कर एक से बढ़कर एक फिल्म दे रही है फिल्म ससुराल वर्तमान में शूटिंग जारी है आखिरी फैसला।
यासमीन जायसवाल।
यासमीन जायसवाल छत्तीसगढ़ राज्य के अविभाजित जिला शक्ति की रहने वाली है उनकी पहली फिल्म आ रही है चाहत जो की आकाशवाणी के साथ में अभिनय करते हुए नजर आएंगी।
शालिनी विश्वकर्मा।
शालिनी विश्वकर्मा दुर्ग भिलाई से रहने वाली है और तथा उनकी फिल्म की शूटिंग जारी है दंगल द बिरनपुर शालिनी विश्वकर्मा को सोन की नथनी के नाम से जाना जाता है।
वैसे कहा जाए तो छत्तीसगढ़ राज्य में एक से बढ़कर हीरोइन आ रही है छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए।
उपरोक्त हीरोइन लीड हीरोइन का काम करते हैं साइड हीरोइन का काम नहीं करते इसलिए नहीं करते की उन्हें संपूर्ण अभिनय की ज्ञान है।
हमारे संवाददाता का कहना यह है कि हर हीरोइन अपनी कला का प्रदर्शन अच्छी तरह से करती हैं और सुपर डुपर हिट कर देती है फिल्मों को वैसे देखा जाए तो फिल्म के निर्माता निर्देशक हीरोइन को अपनों फिल्मों के लिए चयन करते हैं और फिल्मों में काम करने का अवसर इन्हें प्रदान करते हैं।