होली पर पुलिस द्वारा गाली गुप्तार करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार…..
शिखर एक्सप्रेस न्यूज़/ जिले में होली पर्व के दिन थाना पलारी पुलिस ने ग्राम छेरकापुर में गाली गुप्तार करने, बेल्ट और हाथ मुक्का से मारपीट करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विशेष अभियान के तहत उनकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया। घटना के प्रारंभ में आरोपी ने बेल्ट और चाकू दिखाकर भयभीत किया था, जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। विवेचना के दौरान सभी आरोपियों के खिलाफ धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में, होली पर्व में हुडदंग करने वाले एवं अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्यवाही कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिए गए है, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बलौदाबाजार निधी नाग के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शशांक सिंह थाना पलारी के नेतृत्व में द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मारपीट करने वाले व चाकू लहराकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.03.2024 को प्रार्थी बीर सिंह धीवर साकिन छेरकापुर ने थाना पलारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.03.2024 को रात्रि करीबन 8/00 बजे घर से दुकान जाने के लिए निकला, *तो गांव का द्वारिकाधीश साहू गली में गाली गुप्तार कर रहा था, जिसे मै गाली गुप्तार देने से मना किया, तो तुम मुझे मना करने वाले कौन होते हो कहकर, मां बहन कि अश्लील गंदी गंदी गालिया देकर जान से मारने कि धमकी देकर हाथ मुक्का एवं पहने बेल्ट को निकाल कर मारपीट * किया। मारपीट से मुझे गला, सीना हाथ, सिर मे चोंट लगा है। घटना को देखकर मेरी भतीजी भारती धीवर आकर बीच बचाव करने लगी तो उसे भी हाथ मुक्का बेल्ट से मारपीट किया है। मारपीट करने से मेरे भतीजी के नाक मे चोंट आकर खून निकलने लगा, * तब द्वारिकाधीश साहू अपने जेब से रखे चाकू को निकल कर लहराते हुए जान से मारने कि धमकी देते हुए अपने घर कि ओर चला गया। कि रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्र. 197/2024 धारा 294,506,323 भादवि 25,27, आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
दौरान विवेचना के प्रकरण के आरोपी द्वारिका धीश साहू पिता इश्वर प्रसाद साहू उम्र 19 साल साकिन छेरकापुर थाना पलारी को आज दिनाक 26.03.2024 को अभिरक्षा में लेकर घटना में प्रयुक्त पहने बेल्ट व चाकू को वजह सबूत में जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना पलारी से सहा. उप निरी राजेश कुमार सेन अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।