![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240404-WA0072-780x470.jpg)
फिल्म अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ किया गया हिन्दी धार्मिक फिल्म मेरी मां कर्मा फिल्म का प्रमोशन एवं प्रचार प्रसार
शिखर एक्सप्रेस न्यूज
अकलतरा–जिला बैतूल, ताप्ती नदी की पावन भूमि एवं बाबा मठारदेव की नगरी सारनी में 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली मेरी माँ कर्मा हिन्दी धार्मिक फिल्म के प्रमोशन एवं प्रचार प्रसार के लिए 106 गांव को दिए गए आमंत्रण अनुसार हजारों की संख्या में विशाल आयोजन आयोजित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रविकरण साहू राष्ट्रीय संरक्षक मेरी मां कर्मा, एवं तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त), फिल्म निर्माता डी एन साहू, यूं. के. साहू, मृत्युंजय, मेरी मां कर्मा की अभिनेत्री कुकीज स्वेन, गुलाब सिंह गोल्हानी राष्ट्रीय प्रभारी, भुनेश साहू मध्यप्रदेश महाराष्ट्र प्रभारी, जे पी साहू राष्ट्रीय स्टार प्रचारक, किशोर लहरपुरे राष्ट्रीय स्टार प्रचारक,बालाराम जी साहू जिला संरक्षक सीताराम साहू संरक्षक घोड़ा डोंगरी, शिव प्रसाद साहू जिला संरक्षक, विपिन कुमार साहू जिला संयोजक सीताराम साहू, राजा भैया जिला अध्यक्ष, प्रदीप साहू साहू समाज अध्यक्ष शाहपुर, विक्की नायक नगर परिषद अध्यक्ष शाहपुर, लखन साहू भोयरे साहू समाज अध्यक्ष, प्रदीप साहू समाज अध्यक्ष बगडोना, श्री नवनीत साहू युवा अध्यक्ष, आयोजन में उपस्थित हुए|
इसके साथ साथ सभी स्थानीय वरिष्ठ एवं युवा सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति प्रदान की गई जिसमें विशेष रूप से श्री पंकज साहू, मुन्नालाल साहू, हेमंत साहू, देवमन साहू मोनू,रूपलाल साहू,भागचंद साहू, रामदास साहू, सेवक साहू,शंकर साहू पत्रकार, गुरु दयाल साहू, नंदकिशोर साहू, विनोद साहू, मोहन साहू, हरि ओम साहू, योगेश साहू, वंदना साहू, सुरेखा साहू,संध्या साहू, वंदना साहू, निशा साहू,सीमा साहू, किरण साहू, रामेश्वरी साहू, कविता साहू, नवीन साहू, राम दियाबार शिवदयाल साहू, अशोक साहू महाराज, मूलचंद दाने, मुन्नालाल साहू, प्रकाश साहू, संजय साहू, देवराज साहू, अमरलाल साहू, तुलसी साहू,वेद प्रकाश साहू, पूनमचंद साहू, सहित सभी सामाजिक बंधुओं एवं मातृशक्ति बहनों की धमाकेदार उपस्थिति में मां कर्मा जयंती पखवाड़ा मनाया गया। जिसमें पूजन अर्चन, एवं मंचीय उद्बोधन, मेरी मां कर्मा फिल्म के ट्रेलर सहित और भी आदि आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न किये गये। रविकरण साहू, डी एन साहू, गुलाब सिंह गोल्हानी, जे पी साहू सहित आप सभी ने अपने उद्बोधन के माध्यम से बताया कि जिस विचारधारा पर चलकर माता कर्मा ने इतिहास रचा और जीवन भर संघर्ष किया, उसी विचारधारा अनुसार हम सबको मिलकर सामाजिक एकता, एवं सामाजिक चेतना को आगे बढ़ाना है, मां कर्मा ने आमजनों में सामाजिक क्रांति लाकर हम सबको एक सूत्र में बांधकर, कर्मयोग एवं भक्ति भाव को प्रदर्शित करते हुए भगवान श्री कृष्ण को खिचड़ी का भोग लगाया
इंतजार की वह घड़ी आ गई, और सामाजिक चेतना जागृत करने वाली बहुप्रतीक्षित 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली हिंदी धार्मिक फिल्म मेरी मां कर्मा फिल्म को देखने के लिए हम सभी को संकल्प लेते हुए सपरिवार स्वयं भी जाएं और अपने पड़ोसियों को भी फिल्म दिखाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में परिवारजनों मित्र गणों एवं आम जनों को लेकर जाने के लिए आग्रह किया।और आगे यह भी कहा कि “उचित दिशा में उठाया हुआ कदम कभी भी विफल नहीं होता” फिल्म निर्देशक का हौसला आफजाई करते हुए जिन्होंने करोड़ों रुपए की लागत लगाकर हिंदी धार्मिक फिल्म बनाकर कठिन परिश्रम करते हुए फिल्म का निर्माण किया। फिल्म निर्माता टीम द्वारा बनाई गई यह फिल्म निश्चित ही सफलता के पायदान को छूएगी, जिस तरह फिल्म बनाकर समाज के उत्थान के लिए आपने अपना कर्तव्य पूरा किया, अब हम सब मिलकर हमारी सकल समाज को फिल्म की सफलता के लिए अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुए अपने जीवन को सार्थक करना है।
5 अप्रैल 2024 को पूरे राष्ट्र के सभी प्रातों के हजारों सिनेमाघर में मेरी मां कर्मा फिल्म रिलीज की जा रही है। राष्ट्रीय संयोजक, फिल्म निर्माता, राष्ट्रीय प्रभारी एवं राष्ट्रीय स्टार प्रचारकों द्वारा सभी ने मिलकर देशवासियों से अपील की गई है कि हम सभी आमजनों सहित अधिक से अधिक संख्या में फिल्म देखने जाएं।
फिल्म प्रमोशन एवं प्रचार प्रसार के आयोजन को सफल करने का विशेष रूप से श्रेय भुनेश साहू प्रदेश एवं महाराष्ट्र प्रभारी, लखन साहू, साहू समाज अध्यक्ष सारणी, हेमंत साहू सारणी राजा साहू विपिन जी साहू बैतूल को जाता है। मंच का कुशल संचालन हेमंत साहू के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए समस्त आयोजन कमेटी को बहुत-बहुत आभार बधाई |