रायपुर
ओड़िसा से गम हुए वृद्ध व्यक्ति को विधानसभा थाना पुलिस ने खोजकर परिजनों को सौंपा,
रायपुर,विधानसभा पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार ओड़िसा से गुम हुए वृद्ध व्यक्ति को सही सलामत खोजकर परिजनों को सौंप दिया,
आप को बतादें ओड़िसा निवासी जयराम गौड़ पिता सदा गौड़ उम्र 50 वर्ष पता ग्राम उमरकोट जिला नगरनपुर ओड़िसा का रहने वाला था 25 मार्च को राजधानी रायपुर के बाला जी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था,1 अप्रैल को बिना किसी से कुछ बताए अस्पताल से भाग निकला परिजनों ने काफी तलाश किया गया लेकिन कुछ पता नही चल पाया परिजनों ने थक हार कर विधानसभा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई विधानसभा थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पेट्रोलिंग टीम को निर्देशित किया पेट्रोलिंग टीम जिसमे अक्छय दिनकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिनांक 5 अप्रैल को वृद्ध व्यक्ति को खोज कर परिजनों के हवाले कर दिया।
Shikhar express news Youtube