अनीकृति चौहान की नई फिल्म जानकी नए लुक में नजर आएगी।
राकेश कुमार साहू।
रायपुर /छत्तीसगढ़ी फिल्म की हीरोइन अनुकृति चौहान छत्तीसगढ़ की ब्यूटी क्वीन कहा जाता है एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचाने वाली 23 साल की अभिनेत्री है उनकी नई फिल्म की शूटिंग जारी हो चुकी है।
अनुकृति चौहान फर्स्ट लुक एवं नए लुक में नजर आएगी फिल्म का नाम है जानकी फिल्म के निर्माता मोहित कुमार साहू है कहा जाता है कि अनुकृति चौहान एक सुपरस्टार है खूबसूरती इसकी बेमिसाल है इस समय फिल्म जानकी की शूटिंग जारी है बलौदा बाजार जिले में जो की काफी अच्छी फिल्म साबित होगी इस फिल्म में लीड हीरो दिलेश साहू है।
अनुकृति चौहान द्वारा अभिनीत फिल्म आई लव यू प्रेम सुमन डार्लिंग प्यार झुकता नहीं हंस झन पगली फस जाबे तहीं बनबे मोर दुल्हनिया मैं दिया तै मोर बाती चल हट कोनो देख लीही जैसे सुपर डुपर हिट फिल्म को देने वाली अनुकृति चौहान को ब्यूटी क्वीन कहा जाता है आज के दौर में कंपटीशन होने लग गई है हर फिल्मों में जिसमे की हर तरह की फिल्मों में काम करना अनुकृति चौहान को काफी अच्छा लगता है।
फिल्म जानकी के लिए अनुकृति चौहान को चुना गया जिससे काफी प्रभावित हुई और फिल्म जानकी के लिए अपनी रोल को आधा करने के लिए तैयार हो गई और आज शूटिंग में व्यस्त है फिल्म जानकी की।
हमारे स्टार प्रमोटर फिल्म प्रमोटर एवं संवाददाता राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि अनुकृति चौहान एक सुपर डुपर हिट हीरोइन है जो कि हर फिल्म को सुपर कर देती है एवं कई फिल्मों को अवार्ड भी दिलाती है।
हमारे संवाददाता के खास हीरोइन है जब उनकी पहली फिल्म आई लव यू को देखें तो उसे फिल्म को देखने के बाद अनुकृति चौहान के प्रति अपनी विशेष रूचि रखते हैं एवं उन पर आर्टिकल भी लिखते हैं।
अब देखना यह होगा की फिल्म जानकी की फर्स्ट लुक में अनुकृति चौहान किस तरह अपना रोल अदा की है और कैसे दर्शकों को मोहित करती है एवं हमारे संवाददाता को तो मोहित कर चुकी है फिल्म जानकी में एक डायलॉग है जानकी की ताकत रघु है दुश्मन की आफत रघु है यह फिल्म के हीरो का डायलॉग है।
हमारे संवाददाता का कहना यह भी है कि अनुकृति चौहान एक अलग किस्मत की बनी हीरोइन है जो की अपनी रोल को जरा हटके करती है और साथ ही साथ फिल्म को सुपर डुपर हिट कर देती है।