डायल 112 की सक्रियता से घर से भटकी हुई 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला पहुँची अपने घर
रास्ता भटक कर पहुंची फदहाखार सिरगिट्टी , डायल 112 टीम ने सुरक्षित पहुँचाया जूना बिलासपुर में उसके परिजनों के पास
घटना दिनांक समय – 12/4/2024 के शाम 20:20 बजे
घटनास्थल – ग्राम फदहाखार सिरगिट्टी बिलासपुर
घटना का संक्षिप्त विवरण – एक बुजुर्ग महिला के रास्ता भटक ग्राम फदहाखार पहुंच जाने की सूचना तोरवा 112 टीम को प्राप्त हुई, स्थिति को गंभीरता से लेते हुए टीम 17 मिनट के अंदर घटनास्थल पहुंच कर अपने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए 80 वर्षीय महिला जो दोपहर 3 बजे से घर का रास्ता भटक जाने से काफी परेशान थी जिसे 112 वाहन में बैठाया एवं पूछताछ किया, महिला अपना पता बताने में असमर्थ थी जिसे आसपास लोगों से पता तलाश किया गया , बड़ी मशक्कत बाद महिला का घर का पता मिला। जिसे उनके घर जूना बिलासपुर में पुत्र को सकुशल सुपुर्द किया गया। जिसपर कॉलर एवं उनके घर वालों ने बिलासपुर पुलिस एवं तोरवा 112 के आरक्षक 455 अजय कुजूर एवं चालक जयेश कश्यप का धन्यवाद किया ।
पुलिस अधीक्षक ज़िला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा डायल 112 स्टाफ के इस मानवीय प्रयास की प्रशंसा की गई ।