
बसना सरायपाली मे फ़िल्म सूटिंग फ़िल्म मे इन गाँवों के स्थानीय कलाकार और शासकीय भवनो सहित कुछ कर्मचारी भी नजर आएँगे, देखें वीडियो
राकेश कुमार साहू
महासमुंद जिले के बसना सरायपाली क्षेत्र मे अब फ़िल्मी जगत के लोग अब सूटिंग के लिए लोकेसन सेट कर सूटिंग कर रहे है जमदरहा के शिक्षक डीजेन्द्र कुर्रे से मिली जानकारी के अनुसार फ़िल्म को स्थानीय लोगो द्वारा फ़िल्म निर्माण किया जा रहा है, बताया गया की,एल के, लोक नाथ खुटे जो की जो की सावित्री पुर से है और शिक्षक है और समन्वयक भी है फ़िल्म,मे कुछ सिन बसना सरायपाली थाना और स्कूलो मे सूटिंग देखने को मिलेगा वही इस फ़िल्म मे बसना सरायपाली के ग्रामीण अंचल के कुछ कलाकारों कल देखने को मिलेंगे वही फ़िल्म मे स्थानीय शिक्षकों का भी कुछ रोल देखने को मिलेगा जिनमे शिक्षक डीजेन्द्र कुर्रे कराटे मास्टर का रोल करते नजर आएँगे वही बसना के जमदरहा के हाई स्कूल मे भी फ़िल्म का कुछ सिन फिल्माया गया है बसना क्षेत्र के जेवरा, इंदलपुर के तुलाराम चौहान और झूठी कोना के स्थानीय कलाकारों को भी देखने मिलेगा!
हमारे समान दाता का कहना यह है कि इस तरह से छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण होता है तो अच्छे-अच्छे भावनाओं को लेकर एवं पर्यटन एवं अन्य मनमोहक दृश्य का चित्रण करते हैं फिल्म शूटिंग के दौरान में जिसे कैमरे में कैद कर लिया जाता है।