छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत हीरोइन को कौन नहीं जानता वह हीरोइन जरा हटके है क्योंकि उसकी खूबसूरती भी और एक्टिंग का जलवा भी काफी अच्छी है उसे हीरोइन का नाम है अनिकृति चौहान इतनी खूबसूरत है कि दर्शकों के दिल दिमाग पर छा जाती है।

राकेश कुमार साहू

रायपुर–छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की ब्यूटी क्वीन अनुकृति चौहान अपनी खूबसूरती का जलवा काफी अच्छी तरीके के साथ भी खेलता है और दर्शकों के दिल दिमाग पर छा जाती है एक्टिंग करने में बड़ी माहिर है किसी भी प्रकार का एक्टिंग करने को कहा जाता है तो वह उसी प्रकार की एक्टिंग करती है और साथ ही साथ सभी हीरोइन को पहचानते हुए छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में ब्यूटी क्वीन की खिताब जीती थी चाहे फिल्मों में किसी भी प्रकार का रोल हो उसे अदा करने में अपना आपको कभी पीछे एवं अकेले नहीं महसूस करती क्योंकि उनके ऊपर भगवान भोलेनाथ की कृपा हमेशा बनी रहती है क्योंकि सोमवार का व्रत हमेशा रखती हैं।

उनकी जबर्दस्त क्रेज वाली फिल्म आई थी आई लव यू प्रेम सुमन डार्लिंग प्यार झुकता नहीं हंस झन पगली फस जाबे चल हट कोनो देख लिही ।

उनकी जबरदस्त एक और फिल्म आ रही है फिल्म का नाम है जानकी जिसमें सीता का किरदार निभाई है और इस फिल्म की महत्वपूर्ण डायलॉग है जानकी की ताकत रघु दुश्मन की आफत रघु यह डायलॉग इंस्टाग्राम में एवं फेसबुक में खूब चल रही है वैसे अनुकृति चौहान को हर प्रकार की रोल करने में काफी अच्छा लगता है।

हमारे स्टार प्रचारक एवं संवाददाता राकेश कुमार साहू अनुकृति चौहान के जबरदस्त फैन बन चुके हैं इसलिए कि उनकी पहली फिल्म आई लव यू को देखें तो उसे फिल्म की कहानी और उसकी अदाकारी को देखते हुए अनुकृति की हर फिल्म को अच्छी तरह से देखते हैं और उनके बारे में अच्छे-अच्छे लेख भी लिखते हैं इसलिए की अनुकृति चौहान छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की बियुटी क्वीन है जो कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री को अच्छी से अच्छी फिल्म में काम करने को इनको मौका मिलता है कुछ ऐसी फिल्में थी जो कि किसी कारणवश सुपर डुपर हिट नहीं हुई।

मगर अच्छी सफलता नहीं मिलने के बावजूद भी कभी पीछे नहीं हटी और नए-नए नित्य नई तकनीक के साथ फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हो जाती है क्योंकि कहा जाता है कि असफलता के पीछे सफलता का राज होता है।

हमारे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को चार चांद लगाती है अनुकृति चौहान की फिल्म सभी प्रकार के हीरो के साथ इनकी जोड़ी अच्छी जमती है चाहे मन कुरैशी हो चाहे दिलेश साहू हो।

फिल्म जानकी की शूटिंग में व्यस्त है इस वक्त अनुकृति चौहान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!