छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित फिल्म दंगल द वीरनपुर की पहले गाना को आज विमोचन किया गया।
राकेश कुमार साहू
रायपूर छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित फिल्म दंगल द वीरनपुर फिल्म की पहली गाना को आज लॉन्च किया गया लॉन्च के दौरान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के द्वारा विमोचन किया गया विमोचन के दौरान फिल्म के कलाकार भी मौजूद थे फिल्म के निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी रमेश कुमार नाग शालिनी विश्वकर्मा श्याम पटेल कुणाल नायक जय गुप्ता पारुल मिश्रा भूमि साहू लिशु साहू और अन्य पूरा टीम।
इस फिल्म के गाने हैं जाग उठा भगवाधारी इस गाने का फिल्म अंकन हुआ है कलाकार पवन गांधी शालिनी विश्वकर्मा योगेश अग्रवाल।
जो गाना रिलीज हुआ है वह आज शाम 7:00 बजे वाई आर फिल्म के बैनर में बनी गाने हैं जो की काफी अच्छी गाने हैं जो दिल को छू लेगी।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि कैसे यह सांप्रदायिक दंगा हुआ है जिसे आज हम सिनेमा प्रेमी अवश्य देखेंगे एवं छत्तीसगढ़ के सिनेमा प्रेमियों को देखने की भी अपील की है उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म काफी अच्छी फिल्म रहेगी और चलेगी भी।
फिल्म के निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी का कहना यह है कि दंगल द वीरनपुर एक गांव है जहां पर साहू समाज के प्रति अत्याचार की सत्य घटनाओं को चित्रण करके बनाया गया है और यह फिल्म ईश्वर साहू के जीवन पर घटित घटना के आधार पर बनाया गया है।
फिल्म के स्टार कास्ट पवन गांधी का कहना यह है कि जिस प्रकार से ईश्वर साहू के जीवन पर उनके बेटे की जो सांप्रदायिक दंगों में मर गया है जिसकी आज हमने फिल्म बना दी जिसे दर्शन अवश्य देखेंगे।
फिल्म की हीरोइन शालिनी विश्वकर्मा का कहना यह है कि मैंने खूब सारे एल्बम में काम किया मगर फिल्मों में काम करने के लिए मुझको मौका नहीं मिला और आज हेमलाल चतुर्वेदी के निर्माणाधीन फिल्म जो बन चुकी है और बहुत ही जल्द दर्शकों को देखने को मिलेगी फिल्म का नाम है दंगल द वीरनपुर फिल्म में मुझे काम करने के लिए पहली बार अवसर मिला और मैं इस फिल्म में अच्छी भूमिका अदा की है और इस फिल्म में मां की भूमिका अदा की है ईश्वर साहू की पत्नी की भूमिका में।
हमारे संवाददाता का कहना यह है कि एवं स्टार प्रचारक का यह जो फिल्म बनाई गई है साहू समाज के प्रति जो अत्याचार हुआ है जिसमें साहू समाज के लड़के भुवनेश्वर प्रसाद साहू की हत्या की गई है जिसको आज फिल्मों में देखने को मिलेगा वैसे हमारे संवाददाता का इस फिल्म के प्रति निर्माण से लेकर ट्रेलर लॉन्चिंग गानों की लॉन्चिंग एवं फिल्म की रिलीजिंग डेट तक काफी सहयोग है क्योंकि हमारे संवाददाता भी साहू समाज से बिलॉन्ग करते हैं।