भाटापारा

बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे…..

भाटापारा से मो शमीम खान

भाटापारा: रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन ने अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे और नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने को कहा। इस रोड शो के दौरान भाटापारा नगर की जनता में भी गजब का उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह उन्होंने अपने चहेते बृजमोहन अग्रवाल का आतिशबाजी और पुष्प वर्षा कर अलग अलग समाज के लोगो, धर्मावलंबियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.।रोड शो की शुरुआत भाजयूमो द्वारा सैकड़ो की संख्या में ऐतिहासिक बाइक रैली से बस स्टैंड चौक से प्रारंभ कर, सती मंदिर, रॉयल इन होटल, पंचायती मंदिर, सदर लाइन, गोविंद चौक, राम सप्ताह चौक,से होकर जयस्तंभ चौक,,फावरा चौक,सुभाष बाजार, परिधान कलेक्शन होकर, आजाद चौक , शहर थाने के सामने से रेल्वे अंडर ब्रिज, बाबूलाल टाकीज,,मातादेवलय मंदिर से आर.के.मिल जैतखाम के पास रोड शो का समापन हुआ।रोड शो के दौरान कई जगह बृजमोहन अग्रवाल ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव एक नव भारत के निर्माण की नींव रखने वाला चुनाव है। हमको भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनना होगा। जिसमें रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों को योगदान देना होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि जैसे विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण की जनता ने उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाई है वैसे ही इस बार सभी को मिलकर रायपुर का नाम पूरे देश में ऊंचा करना है। बृजमोहन अग्रवाल ने इस अपार जन समर्थन के लिए जनता का धन्यवाद दिया।

    रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत समेत हजारों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता रोड शो में शामिल हुए।
    इस अवसर पर उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने भी जनता को संबोधित किया और कहा कि कोई ताकत नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से नही रोक सकती। देश की जनता ने पिछले 10 सालों में मोदी जी के काम को देखा है। उनकी देशभक्ति, उनके समर्पण को सराहा है। मोदी जी का ही प्रभाव है कि देश मे आज राष्ट्रवाद का ज्वार उठा है। इस लोकसभा चुनाव में निश्चित ही यह ज्वार कांग्रेस को बहा ले जाएगा।
    शर्मा ने नगर की जनता से प्रचंड मतों से बृजमोहन अग्रवाल को विजयी बनाने और भाजपा को समर्थन देने की मांग की।
    इस अवसर पर लछु राम कश्यप पूर्व विधायक, पूर्व विधायक रंजना साहू, पिंकी, राकेश तिवारी, अश्वनी शर्मा, सुनील यदु, आशिष जायसवाल, योगेश अंनत, पवन वर्मा, गोपाल देवांगन, सतीश सोनी, अविनाश शर्मा, सतीश साहू, राजू पटेल, सुरेंद्र डागोर, पीयूष साहू, गोपी ध्रुव, भोला पटेल, मोंटू ध्रुव, अनिल चेलक, दिलीप यादव, सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी ,कार्यकर्ता, नगर के गणमान्य जन उपस्थित थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button
    error: Content is protected !!