नगर वासियों ने मिलकर चलाया साफ़ सफ़ाई अभियान….
शिखर एक्सप्रेस न्यूज़/बलौदाबाजार,जनजागरूकता एवं सामूहिक प्रयास का उत्कृष्ट उदाहरण आज सिमगा नगर में देखने को मिला। जहां पर एडीएम,तहसीलदार, नगर पंचायत, अधिवक्ता संघ,प्रेस क्लब एवं विभिन्न राजनैतिक दल के सदस्यों सहित गणमान्य नागरिको के द्वारा सब्ज़ी मंडी,मुख्यमार्ग, चौक चौराहे में सफ़ाई अभियान चलाया है। इस सामूहिक प्रयास का उद्देश्य न केवल नगर को स्वच्छ बनाना है, बल्कि सभी निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वच्छता की प्रक्रिया में भागीदार बनाना भी है। आज इस अभियान की शुरुआत स्थानीय सब-डिवीज़नल मजिस्ट्रेट अंशुल वर्मा के द्वारा की गई। उन्होने अपने संबोधन मे स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला एवं इसे हर नागरिक का कर्तव्य बताया। आज इस अभियान में एकजुटता यह संदेश देती है कि,स्वच्छता एक ऐसा मुद्दा है जिस पर सभी को एक साथ आकर काम करना चाहिए। यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है और हम सबको इसमें भाग लेना चाहिए। इस तरह के सामूहिक प्रयास यह साबित करते हैं कि जब सभी स्टेकहोल्डर्स एकजुट होकर किसी सामाजिक कार्य में शामिल होते हैं। तो वह कार्य न केवल सफल होता है बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी जाता है। उक्त अभियान में अधिवक्ता संघ प्रेस क्लब एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के सदस्य भी इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हुए। गौरतलब है की यह अभियान निश्चित ही नगरवासियों को जागरूक करने और स्वच्छता हेतु प्रेरित करने में मददगार साबित होगा।