धारदार तलवार लहराने वाले पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर अपराध कमांक 00/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट
ग्राम टेंगनमाडा बाजार चौक के पास धारदार तलवार लहराने वाले आरोपी गिरप्तार*
जप्तः- एक धारदार लोहे का तलवार
नाम आरोपी 1 राजकुमार निर्मलकर पिता सुमन सिंह निर्मलकर उम्र 35 वर्ष सा टेंगनमाडा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर छ.ग
बिलासपुर–मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की आज दिनांक 25.05.24 को मुखबिर से सूचना मिला की टेंगनमाडा बाजार चौक के पास राजकुमार निर्मलकर नमक व्यक्ति एक लोहे का धारदार तलवार लहराकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है, की मुखबिर से मिली सूचना से पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह भा.पू.से. को अवगत कराया गया जो तत्काल कार्यवाही करने की हेतु निर्देशित किया गया, अति. पुलिस अधीक्षक अर्चना झा (रा. पु. से.)अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नूपुर उपाध्याय (रा. पु. से.)के मार्गदर्शन मे मौका ग्राम टेंगनमाडा बाजार चौक के पास आरोपी राजकुमार निर्मलकर के कब्जे से एक लोहे का धारदार तलवार को जप्त कर आरोपी को हिरासत मे लिया गया। आरोपी राजकुमार निर्मलकर पिता सुमन सिंह निर्मलकर उम्र 35 वर्ष सा टेंगनमाडा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर छ.ग. को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है,उक्त कार्यवाही निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी बेलगहना के मार्गदर्शन में प्रआर भुनेश्वर मरावी, आरक्षक सत्येंद्र राजपूत, विजेंद्र कोल का सराहनीय योगदान रहा।