छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री फिल्म को बनती है मगर फिल्म में गाने को जाने वाले की जरूरत होती है इस कड़ी के अंतर्गत गायिका आती है श्रद्धा मंडल जो की मधुर आवाज से फिल्मों की प्रसिद्धि को बढ़ा देते हैं आपके श्रद्धा मंडल के बारे में बताते हैं।

राकेश कुमार साहू की रिपोर्ट जांजगीर चांपा से।

रायपुर–छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की मधुर संगीत से गाने वाली गायिका है श्रद्धा मंडल श्रद्धा मंडल का पूरा नाम श्रद्धा मंडल है व्यवसाय है इनका गायिका के रूप में श्रद्धा मंडल का जन्म 20 जुलाई 2003 को हुआ शिक्षा ग्रेजुएशन उसके बाद अतिरिक्त योग्यता है शास्त्रीय संगीत इंदिरा गांधी कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ छत्तीसगढ़ मूल निवास बिलासपुर छत्तीसगढ़।
इनको भाषा आती है बंगाली अंग्रेजी हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी।
आजीविका के बारे में श्रद्धा मंडल का कहना यह है कि मैं अपनी मां के साथ गाना शुरू किया यह मेरी पहली गुरु है समय के साथ लोगों ने मेरी गायिका को प्रशंसा की जिससे मुझे प्रेरणा मिली उसके बाद पूरे परिवार और शुभचिंतकों की मदद से मैं निमित्त रूप से गाना शुरू किया अभ्यास भी किया।
फिल्मोग्राफी इनकी जोड़ी अधिक जोड़ी प्रेम नगरिया जेन का होगे मोला मोला प्यार होगी अवदेड राष्ट्रीय चैंपियन शीप गायन सुपरस्टार छत्तीसगढ़ के विजेता।
उनकी बड़ी सबसे अच्छी बात यह है कि ससुराल में करमा गीत गाकर सुर्खियों में आई छत्तीसगढ़ की न्याय कहानी बिलासपुर की गायिका श्रद्धा मंडल के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एक छात्र राज्य करना चाहती है इन दिनों में छत्तीसगढ़ी इंडस्ट्री में सुर्खियों में है श्रद्धा मंडल ने अपने गायन के करियर में पहली बार किसी फिल्म गाना हिट होता चला गया यह गीत उन्होंने मदन कहरा फिल्म ससुराल में गया गीत है गीत के बोल है संगीसे संगी यह कर्म गीत है जो कि छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा का गीत है यह गाना सोशल मीडिया पर खूब झूठ हो रहा है श्रद्धा मंडल ने यह भी कहा कि पहली बार उन्हें किसी फिल्म में गाने का जो मौका मिला वह मौका उन्हें ससुराल फिल्म के निर्माता मदन कहरा के सहयोग से मिला उन्होंने हमें यह भी बताया कि बचपन से गायन की उनके शौक रही है और अब यह तक की एल्बम और स्टेज शो में भी गाना गति पहली बार उनकी प्रतिभा को ससुराल में पहचान और उन्हें कौन मिला उन्होंने बताया कि गायन के क्षेत्र में वह बड़ा नाम कमाना चाहती है श्रद्धा मंडल छत्तीसगढ़ का नाम रोशन होने लगा श्रद्धा मंडल छत्तीसगढ़ी ही नहीं बल्कि हिंदी भाषा में भी गायन करती हैं।

फिल्म सन 2024 की फिल्म मोर छाइयां भुइयां पार्ट 2 में एक गाना को गई है वह है मन डोलत हे ना गीत एक गीत को गया जो कि आज यूट्यूब चैनल में एवं फिल्में धूम मचा रही है क्योंकि सतीश जैन की फिल्म में जो गाना गाते हैं वह गायक और गायिका प्रसिद्ध हो जाती है ऐसा माना जाता है।

हमारे स्टार प्रचारक एवं संवाददाता का कहना यह है कि हमारे संवाददाता अक्सर करके छत्तीसगढ़ी फिल्म को देखते हैं कलाकारों के अलावा गीत संगीत गायक गायिका के संबंध में भी अच्छे विचार साझा करते हैं उनका कहना यह भी है कि जब से छत्तीसगढ़ राज्य बना है और राज्य बनने के पूर्व भी छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्में अक्सर बना करती थी जिसमें गायक एवं गायिका का भी मुख्य रोल होता है जो की फिल्म को सुपर डुपर हिट कर देती है इस तरह से आज की दौड़ में श्रद्धा मंडल एक अपनी मिसाल कायम करने लगी है इसलिए कायम करने लगी है की मधुर संगीत से मधुर आवाज से जनता को मन मोह लेती है अपनी आवाज की कोयल जैसी आवाज से और यह फिल्म को हिट भी कर देते हैं इसलिए हिट कर देते हैं कि फिल्म बनती है तो उसमें गाने के भी आवश्यकता पड़ती है तब कहीं जाकर फिल्म सुपर डुपर हिट होती है।।
हमारे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को चार चांद लगाते हैं गायक एवं गायिका जिससे चलते फिल्म सुपर डुपर हिट होती है यह श्रद्धा मंडल की कुछ सारांश रिपोर्ट साझा किया हमारे संवाददाता के द्वारा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!