Uncategorized

महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म की मुख्य हीरोइन एवं ब्रांड एंबेसडर रश्मि देवांगन।

राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा।

ब्रेकिंग फिल्मी न्यूज़ में हमारा सबसे अच्छा फिल्म लगन की शूटिंग पूर्ण हो चुकी है और यह फिल्म छत्तीसगढ़ की सिनेमा घरों में प्रदर्शन को तैयार हो चुकी है जिस्म की मुख्य हीरोइन रश्मि देवांगन के संबंध में जानकारी हम देना चाहते हैं वह इस प्रकार से है।

रश्मि देवांगन एक खूबसूरत मॉडल और अदाकारा है छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में इनका जन्म 28 नवंबर को हुआ है सन का उल्लेख नहीं है रश्मि देवांगन अपनी अध्ययन एमएससी गणित में की है रहने वाली स्थान का नाम पता नहीं है रश्मि देवांगन को हिंदी छत्तीसगढ़ी एवं अंग्रेजी का ज्ञान है सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दूरदर्शन केंद्र में एंकर का काम कर चुकी है एवं ब्रांड एंबेसडर है छालीवुड इंडस्ट्री में इन्होंने अपनी करियर की शुरुआत दूरदर्शन केंद्र में लंगर के रूप में काम की है और वर्तमान में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म लगान की मुख्य हीरोइन है एवं अच्छी फिल्मों में काम करना इन्हें पसंद है।
इनकी प्रमुख फिल्म है जिमी कांदा तीजा के लुगरा पार्ट 2 यह फिल्म फ्लोर में है इनका संगीत एल्बम है नितिन दुबे के साथ ओ जेन मैन आधिकारिक संगीत वीडियो करण खान के साथ तम्मा तम्मा चाम चाम चना नाना बाजे तोर गाल गुलाबी और एक्शन स्टार दिलेश साहू के साथ में मंटोरा एक लघु फिल्म है विषकन्या दूरदर्शन की टेली फिल्म मिस मेरी ओटीटी प्लेटफॉर्म इन्होंने विज्ञापन में भी काम की है विज्ञापन में सांची मसाला उड़ीसा।
जिस प्लेटफार्म से इनको ब्रांड एंबेसडर बनाया गया उसे प्लेटफार्म का नाम है रफ्तार मीडिया से।

वर्तमान में उनकी जो फिल्म आ रही है लगन लगान फिल्म में उनके साथ हैं राजा रावते योगिता माडरिया ।

फिल्म लगान की एक गाना है जो की हमारे संवाददाता के कानों में हमेशा गूंज रही है वह गाना है नैना के ना मार गुलेल वाली है मोर उमरिया यह हमारे संवाददाता की कानों में इस तरह गूंज रहे हैं मानो ऐसा लग रहा है कि हमारे संवाददाता उसे फिल्म में अभिनय कर रहे हैं।

रश्मि देवांगन की जो फिल्म लगान है इसका मतलब यह होता है कि हर कार्य के लिए एक लगन तैयार की जाती है जैसे की शादी करना है तो लगन परीक्षा देना है तो लगन चाहे विधानसभा चुनाव हो चाहे लोकसभा चुनाव हो चाहे पंचायत चुनाव सबकी लगन निर्धारित रहती है और उसे लग्न की निर्धारित अवधि में ही सभी कार्य को संपन्न करना पड़ता है फिल्म का टाइटल भी मजेदार है इसलिए मजेदार है कि लगन से जो कार्य नहीं किया जाता वह कार्य असफल हो जाता है और जो कार्य लगन से किया जाता है उसे पर सफलता अवश्य मिलती है।

रश्मि देवांगन की जुबानी।

जैसे की रश्मि देवांगन का कहना यह है कि मैं एक सफल दूरदर्शन केंद्र की एंकर थी और रफ्तार मीडिया की ब्रांड एंबेसडर और आज मैं सबसे अच्छी फिल्म लग्न में मुझको काम करने का मौका मिला जिसमें मेरी मुख्य भूमिका है यह मेरे लिए बड़ी गौरव की बात है।

हमारे जिला ब्यूरो चीफ संवाददाता राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अनेक फिल्म बनते हैं मगर फिल्म लगान की टाइटल की फिल्म वंदना भी जरूरी था जिसे आज निर्माता निर्देशक हीरो हीरोइन एवं अन्य कलाकारों ने मिलकर जो लगान फिल्म बनाई है वह हमारे लिए इतिहास के बराबर है इसलिए इतिहास है लगन से जो कार्य होता है वह कार्य अवश्य सफल होता है और जो कार्य लगन से नहीं होता वह असफलता की कहानी बन जाता है इस तरह से फिल्म लगान है जिसकी मुख्य भूमिका रश्मि देवांगन ने अपनी अदाकारी से जो चार चांद लगे हैं जो जीत गया है नैना के ना मार गुलेल रसिया अभी है बाली उमरिया यह गाना हमारे संवाददाता के कानों में हमेशा गूंज रही है जब से लग्न की गाना को सुना है तब से सु मधुर संगीत के साथ में इसे सजाया है जानी मानी प्लेबैक सिंगर चंपा निषाद और अनुराग शर्मा जिन्होंने इस गीतों को चार चांद लगे हैं फिल्मों में वह हमारे लिए बड़ी गौरव की बात है।
और यह फिल्म लगान बहुत ही जल्द छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में एक साथ प्रदर्शित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!