Uncategorized

चेतना” के दूसरे दिन “सड़क सुरक्षा” अंतर्गत निकली “ऑटो रैली एस0 पी0 ने स्वयं की ऑटो की सवारी एवम संध्या आयोजित की यातायात की पाठशाला

सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत चेतना के दूसरे दिन ,आज प्रातः 08 बजे स्थानीय पुलिस परेड मैदान से लगभग 3000 ऑटो चालकों की रैली शहर में निकाली गई

जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर आटो रैली को रवाना की, इससे पूर्व उन्होंने ऑटो चालकों को “अब सड़कों पर खून की बूंदे नहीं” की “शपथ” दिलाई।

कार्यक्रम की खास बात यह रही की पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह स्वयं ई- रिक्शा पर सवार होकर रैली में शामिल रहे।

बिलासपुर–इसी क्रम में आज शाम को चेतना के अंतर्गत यातायात के परिप्रेक्ष्य में शहर के 10 प्रमुख चौक चौराहों में यातायात की पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया गया, सड़कों में दो पहिया वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट पहन कर चलने की सलाह दी गई तथा कार जैसे वाहनों में हमेशा सीट बेल्ट लगाकर यात्रा करने ,

नशा कर वाहन कभी ना चलाएं और दो पहिया में तीन सवारी न चलने, वाहन चलाते हुए मोबाइल से बातें ना करने, और हमेशा यातायात के नियमों का पूरी तरह पालन करने की सलाह दी गई l

आज बहतराई चौक में मार्मिक चेतना मंच की प्रमुख अंकिता पांडे एवं ऊर्जा पार्क राजकिशोर नगर में सपना महिला समूह के द्वारा आयोजित यातायात की पाठशाला में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि “बालक हमारे देश के भावी नागरिक हैं

इन्हें यातायात की जानकारी होना अनिवार्य है और यातायात की पाठशाला के अंतर्गत दी जा रही जानकारी इनके और देश के हित में होगी तथा इससे सड़क दुर्घटना में अंकुश लगेगा कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात नीरज चंद्राकर, डीएसपी संजय साहू, तथा यातायात के सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे के साथ-साथ बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्ध जन भी उपस्थित थेl

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) नीरज चंद्राकर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप सर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी ,उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू सर, निरीक्षक एसo अख्तर,सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे,जावेद अली (केमरामेन) प्रतिज्ञा सिंह मैडम (समाज सेविका) डॉ सुषमा पांडे मैडम (आनंद सागर सेवा प्रवाह) बिंदु सिंह कच्छवाहा मैडम (महिला जागृति) के साथ-साथ बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!