![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240608-WA0169-780x470.jpg)
मोर छैया भुइयां पार्ट 2 की एक और जबरदस्त गाना कल 7:00 बजे सवेरे लांच होगी यूट्यूब चैनल पर।
राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से।
रायपुर–महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक सामाजिक राजनीतिक फिल्म मोर छाइयां भुइयां पार्ट 2 की एक और गाना 9 जून को यूट्यूब चैनल पर लांच होने वाली है एवीएम म्यूजिक चैनल पर।
जो गाना लांच होने वाली है वह गाने का बोल है आम टोर के ला दे हूं यह गाना फिल्मों में धूम मचा रही है इस तरह से अब यूट्यूब चैनल पर कोई धूम मचाएगी यह गाना अभिनीत है दीपक कुमार साहू एल्सा घोष।
हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू इस फिल्म को देख चुके हैं जिन्हें पूरी स्टोरी मालूम है इस फिल्म की कहानी मजेदार कहानी है सतीश जैन की पहली वाली जो फिल्म रिलीज हुई थी जो धूम मचाकर चली गई बॉक्स ऑफिस में मोर छाइयां भुइयां अभी जो मोर छाइयां भुइयां पार्ट 2 रिलीज होकर चल रही है टॉकीज में धूम मचा कर चल रही है हाउसफुल चल रही है बैठने के लिए जगह नहीं है खड़े होकर देखना पड़ रहा है यहां तक के की टॉकीज के अंदर जो सीढी है जिसके ऊपर बैठकर फिल्म का आनंद ले रहे हैं छत्तीसगढ़ के सिनेमा प्रेमी क्योंकि सतीश जैन की फिल्म को अक्सर महिला वर्ग हमेशा देखते आ रही है महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ है इसलिए यह फिल्म धूम मचा रही है।
इसलिए हाउसफुल चल रही है या फिल्म कारण यह है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रही है सभी लोग छुट्टी का आनंद उठा रहे हैं फिल्म देखकर एवं गर्मी के मौसम में एसी का मजा ले रहे हैं थियेटरों में पिक्चर देखने के बहाने।