बिलासपुर
अवैध महुआ शराब ब्रिकी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचाआरोपी के कब्जे से कुल 09 लीटर देशी महुआ शराब जप्त
बिलासपुर/कोनी –मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की कोनी थाना क्षेत्र में इन दिनों कच्ची महुआ शराब बिक्री करने का सूचना मिल रहा था। थाना कोनी द्धारा आज टीम बनाकर विशेष अभियान चलाकर सुबह ग्राम गतौरी में रेड कार्यवाही किया गया। जहां दीपक वर्मा के कब्जे से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1800 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा- 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि अशोक चौरसिया, आरक्षक दुर्गश यादव, राकेश साहू, म आर सुरेखा कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।
Shikhar express news Youtube