अवैध शराब रखकर ब्रिकी कर ने वाले ग्रामीण को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।
बिलासपुर–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह बिलासपुर द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध शराब ब्रिकी/शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है,आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) उमेश प्रसाद गुप्ता के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विश्वस्त मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 17.06.2024 को मुखबीर सूचना पर सिरगिट्टी तारबहार फाटक के पास आरोपी गोविंद गोड पिता दयाराम गोड के कब्जे से एक बोरी के थैला में रखा 30 पाव देशी शराब मात्रा 5.400 लीटर कीमती 2700 रूपये मिलने पर जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही की गयी है। कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक विजय चौधरी, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत, आरक्षक रौनक पाण्डेय आरक्षक विरेन्द्र राजपूत एवं केशव मार्कों की अहम भूमिका रही।