छॉलीवुड अभिनेत्री हेमा शुक्ला का वीडियो एलबम और शॉट फिल्म में नया अंदाज
राकेश कुमार
रायपुर –छत्तीसगढ़ी सिनेमा की खुबसूरत अदाकारा व मॉडल हेमा शुक्ला का इन दिनों सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रहा है। कारण कि वे बड़े पर्दे के भरोसे बैठने के बजाए, वीडियो एलबम और शॉट मूवी से जुड़कर काम करती रहीं। सोल्जर छत्तीसगढ़िया, जय भोले मया म डोले, लव दिवाना, जड़ द रूठ जैसे अनेक फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाली हेमा शुक्ला ने हिन्दी व छत्तीसगढ़ी के कई वीडियो एलबम में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
हाल ही में उनकी ‘लाली बिंदीया’ छत्तीसगढ़ी वीडियो एलबम आया जो कि तुषार सोलंकी और शर्मिला विस्वास का गाया है। हेमा शुक्ला के साथ इसमें केतन राठोर भी हैं। यह गीत चार दिन पहले PTF Studio यूट्युब चैनल पर रिलीज हुआ है। इसी चैनल पर तुषार सोलंकी का ‘तोर साथ हे’ वीडियो सांग नई सोच और तकनीक के साथ पेश इन छत्तीसगढ़ी गानों में हेमा का नया अंदाज देखने को मिला।
हेमा शुक्ला ने ‘मोर कारी करौदा’ जैसे अनेक छत्तीसगढ़ी गानों के बाद ‘दिल दिवाना’, ‘कहि दूर यहां से’, ‘चेहरा ये तेरा मुझको भाने लगा’, ‘प्यार दिवाना’ आदि हिन्दी गीत के साथ पंजाबी सांग ‘तेरे उत्ते मरदा’ से छॉलीवुड सिनेमा में अपना नया मुकाम बनाया है।
कलाकारों के लिए बड़ा पर्दा ही सब कुछ नहीं होता, न ही छोटा पर्दा का स्तर कम होता है। बल्कि हर स्तर की अपनी लोकप्रियता, और चाहने वाले है। जब कोरोना काल में सिनेमा का काम बंद था तब कलाकार वीडियो एलबम और शॉट मूवी से समय काट रहे थे। आज वही कलाकार लोकप्रियता की बुलंदी पर हैं, सोशल मीडिया में उनके काम को सराहा जा रहा है। अभिनेत्री व मॉडल हेमा शुक्ला को इस नई उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई।
वर्तमान में हेमा शुक्ला की बेहतरीन फिल्म आ रही है फिल्म का नाम है बेटा अच्छी किरदार निभाई है इस फिल्म में वैसे हेमा शुक्ला का त ही बांनबे मोर दुल्हनिया सबसे सुपर डुपर हिट फिल्म गुईया फेम फिल्म में काफी अच्छे रिस्पॉन्स मिला हेमा शुक्ला को।
5 जुलाई को बेटा फिल्म रिलीज हो रही है इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं हेमाशुक्ला के साथ में शालिनी विश्वकर्मा चंद्रशेखर चकोर पुमंग राज बद्री विशाल बंरगाह।
हेमा शुक्ला की फिल्म बेटा का इंतजार है।
हमारे स्टार प्रचारक एवं ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि हेमा शुक्ला हर तरह की किरदार निभाने में अपने आप को पीछे नहीं छोड़ती डटकर अभिनय में अपना कला कौशल का प्रदर्शन करती है यह हमारे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी अच्छी सौगात मिलती है।